रतलाम,
15/Jun/2024,
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले के विकासखंड सैलाना के ग्राम बावड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों सहित लगभग 300 ग्रामीणजनों द्वारा ग्राम में निर्माणाधीन चेक डैम पर श्रमदान तथा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जल संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कैलाशीबाई चारेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, एसडीएम श्री मनीष जैन, सीईओ जनपद श्री गोवर्धन मालवीय, हार्ट फुलनेस संस्था के प्रदेश प्रभारी श्री गजेंद्र गौतम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी तथा हार्ट फुलनेस संस्था के सदस्य उपस्थित रहे मुख्य अतिथि श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में जल संरक्षण तथा पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्षारोपण तथा जल संरक्षण के कार्यों में शासन प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओ तथा स्थानीय आमजन का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पौधों को लगाने के बाद उनका नियमित रखरखाव बहुत जरूरी है। यह जिम्मेदारी सभी को सामूहिक रूप से उठाना होगी हार्ट फूलनेस संस्था के प्रदेश प्रभारी श्री गजेंद्र गौतम ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। एसडीएम श्री जैन ने जल संवर्धन कार्य को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि निरूपित करते हुए भविष्य में होने वाले लाभ के बारे में बताया। सहायक परियोजना अधिकारी श्री अभिसार हाडा ने जल गंगा समर्थन अभियान के तहत संचालित गतिविधियों की प्रस्तुति दी। हार्ट फुलनेस के प्रोजेक्ट प्रभारी श्री अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि शिवगढ़ वन क्षेत्र के 2000 एकड़ क्षेत्र में उनकी संस्था वृक्षारोपण तथा जल संरक्षण का काम कर रही है, इसके अंतर्गत अब तक 72 प्रकार के 51 हजार पौधों का रोपण किया जा चुका है। आगामी सत्र में कुल 2 लाख पौधों के वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पौधारोपण के साथ ही छोटी-बड़ी 35 जल संरचनाओ का निर्माण किया जा चुका है, इससे लगभग 30 करोड़ लीटर वर्षा जल एकत्रित होकर वर्ष भर पौधों की सिंचाई की जा सकेगी। जल संरचनाओं में तालाब, मिनी चेक डेम बनाए गए हैं, सिंचाई के लिए रेन गन स्थापित की जा रही है जनपद सदस्य श्रीमती गीताबाई श्री प्रभुलाल भाबर, श्री सुभाष, परियोजना अधिकारी श्री राजेश पाटीदार, वन विभाग के रेंजर श्री ए.के. नागोरिया, सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री समरथ भाबर, सहायक यत्री श्री पवार, श्री संजय खंडेलवाल तथा जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन श्री नीरज शुक्ला ने किया तथा आभार श्री गोवर्धन मालवीय माना।
रतलाम,
15/Jun/2024,
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आगामी 21 जून को हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड द्वारा अपने हरिद्वार स्थित प्लांट के लिए एक दिवसी विशेष प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा जिसमें 200 रिक्त पदों पर कंपनी द्वारा भरती की जाएगी। कैंप में सम्मिलित होने के लिए आवेदक दसवीं उत्तीर्ण हो, फिटर, टर्नर, एमएमवी, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिष्ट ,वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस कैंपस में महिला-पुरुष दोनों सम्मिलित हो सकते हैं। महिला आवेदकों के लिए इलेक्ट्रिशियन व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है कैंपस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https:/forms.gle/ TQEticMD7dpp99R8 पर समस्त पत्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं। 21 जून को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर कैंपस में भाग ले सकते हैं। आयोजन के दिन समस्त मूल प्रमाण पत्रों तथा बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आईटीआई परिसर में प्रातः 10:00 बजे उपस्थित हों। भर्ती कंपनी द्वारा अपनी शर्त पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें, ड्राइव में प्रतियोगिता हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।
श्री पवार, श्री संजय खंडेलवाल तथा जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन श्री नीरज शुक्ला ने किया तथा आभार श्री गोवर्धन मालवीय माना।
रतलाम,
15/Jun/2024,
प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक व्यापक पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पौधरोपण को बढ़ावा देने के निर्देश दिये हैं। इस उद्देश्य से नगरीय क्षेत्र में पूरे 2 माह पौधरोपण अभियान चलेगा। शहरी क्षेत्रों में एक करोड़ 75 लाख पौधों को रोपा जायेगा।
राज्य शासन ने नगरीय विकास एवं आवास विभाग से सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं। सभी जिला कलेक्टर के नेतृत्व में अन्य विभागों के साथ मिलकर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। वर्षाकाल में अधिक से अधिक पौधरोपण करने के निर्देश दिये गये हैं। नगर निगम इंदौर एवं भोपाल में 15-15 लाख, नगर निगम ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन में 10-10 लाख और शेष 11 नगर निगम में 5-5 लाख पौधे रोपे जायेंगे। इसी प्रकार एक लाख एवं इससे अधिक जनसंख्या की 17 नगर पालिकाओं में एक-एक लाख, एक लाख से कम जनसंख्या की 82 नगर पालिका में 15-15 हजार और 298 नगर परिषद में 10-10 हजार पौधे लगाये जायेंगे।
नगरीय निकायों द्वारा पौधरोपण का कार्य नगरीय निकाय की स्वयं की हरित क्षेत्र के लिये आरक्षित भूमि, अन्य शासकीय भूमि तथा निजी कॉलोनियों में हरित क्षेत्र के लिये आरक्षित भूमि में किया जाएगा। निजी कॉलोनियों में पौधरोपण जन-सहयोग से होगा। निकाय द्वारा पौधों की आपूर्ति नगरीय निकाय एवं वन विभाग की नर्सरी तथा स्थानीय रूप से उपलब्ध पौधों से की जायेगी।
अभियान में छायादार और औषधीय प्रजाति के पौधों का चयन करने को कहा गया है। सजावटी एवं हेज प्लांट का उपयोग नहीं होगा। निकायों द्वारा किये जाने वाले पौधरोपण की सुरक्षा का उचित प्रबंध करने को भी कहा गया है। निश्चित अंतराल एवं आवश्यकतानुसार पानी देने की व्यवस्था के भी निर्देश हैं। पौधों की निगरानी एवं रख-रखाव में निकाय द्वारा गैर सरकारी संस्थाओं और आम नागरिकों से सहयोग लेने की अपेक्षा की गई है।
पौधरोपण कार्य वन, उद्यानिकी तथा नगरीय निकाय के स्वयं की उद्यानिकी शाखा के तकनीकी मार्ग दर्शन में किया जायेगा। अभियान में स्मृति वन, नक्षत्र वन, संस्कृति वन विकसित करने को प्रोत्साहित करने को कहा गया है। निकायों द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा सांइन्टिफिक लैंडफिल परिसर में पौधरोपण का कार्य अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है। साथ ही जन-अभियान परिषद, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्व-सहायता समूह, एनएसएस, एससीसी तथा स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी इस अभियान से जोड़ने के निर्देश दिये गये हैं।
वर्तमान में नगरीय निकायों में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत हरित क्षेत्रों का विकास कार्य प्रचलित है। पौधरोपण अभियान में वित्तीय व्यवस्था अमृत 2.0 योजना अंतर्गत उपलब्ध राशि, नगरीय निकाय में उपलब्ध स्वयं के स्त्रोत से तथा जन-सहयोग से की जायेगी। इसके अलावा भी प्रति वर्ष नगरीय निकायों द्वारा वर्षाकाल पौधरोपण का कार्य किया जाता है।