Breaking News

जन संपर्क कर्मी श्री सुभाष चन्‍द्र एन 40 वर्ष की रेल सेवा उपरांत सेवानिवृत्‍त,

रतलाम, 

02/Aug/2024,

जन संपर्क कार्यालय इंदौर में जन संपर्क सहायक के पद पर कार्यरत श्री सुभाष चंद्र एन 31 जुलाई, 2024 को अपनी 40 वर्ष की रेल सेवा के उपरांत सेवानिवृत्‍त हुए श्री सुभाष 20 वर्ष की उम्र में 1984 में रेल सेवा में आये थे । वर्ष 1992 में जन संपर्क कार्यालय में पदस्‍थ हुए , तब से सेवा निवृत्‍त होने तक लगभग 32 वर्ष जन संपर्क कार्यालय इंदौर में पदस्थ रहे। वे काफी मृदुभाषी एवं सरल स्‍वाभाव के थे जिसके कारण जन संपर्क कार्यालय में आने वाले स्‍थानीय पत्रकारों से भी काफी मधुर संबंध थे वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी रतलाम मंडल

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …