सैलाना मे वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का किया आयोजन
रतलाम
6/Oct/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना वन विभाग की एक सकारात्मक पहल पर सैलाना मे वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया। सैलाना वन विभाग अधिकारी रैंजर सीमा सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाए जाने वाला वन प्राणी सप्ताह को जन जागरूकता के साथ स्कूल सहित ग्रामीणों ने समिति सदस्यों के साथ इस सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीण एवं स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शासकीय कन्या परिषद सैलाना के छात्रों द्वारा इन सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। स्कूल के प्राचार्य दिलीप कुमार पाटीदार एवं अध्यापक डॉक्टर दुर्गाराम चौधरी द्वारा छात्रों को जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया गया। वन विभाग के वनपाल गजराज डोडिया, रघुवीर सिंह चुण्डावत, वन रक्षक लखन सिंह सिसोदिया, दिलीप जाट, पप्पू सिंह देवड़ा, रमेश, शिव प्रकाश सिंह शक्तावत का विशेष योगदान रहा।