सक्त्ती (छ.ग.)
05/May/2023,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
- सक्त्ती जिले क्षेत्र के थाना बाराद्वार मे फरियादी पीड़िता ने लिखित आवेदन दिया की दिनांक 27.अप्रैल.2023 की शाम करीबन 5.00 बजे अपने घर से दुकान चिप्स लेने अकेले जा रही थी कि दुकान के पहले प्रकाश चौहान मिला जो उससे शादी करूंगा कहकर इसके मुंह को दबाकर अपने घर ले गया और अपने घर के कमरा में बंद कर दिया और इसे शादी करने पत्नि बनाकर रखने बोलते हुये इसके साथ अश्लील हरकत किया और घर में बताने पर उसके भाई बहन सहित जान से खत्म कर दूंगा कहकर धमकाया गया। सुबह आरोपी के चाचा ने दोनों को साथ लेकर थाना गया था। रास्ते में आरोपी ने फिर धमकाया जिसके डर से यह थाना बाराद्वार एवं बाल कल्याण समिति जाजगीर के समक्ष आरोपी के बारे में कुछ नहीं बोली और अपने दादी के द्वारा परेशान करने के संबंध में कथन दी थी. जिसके कारण बाल कल्याण समिति जांजगीर ने दिनांक 28.अप्रैल.2023 को सखी सेन्टर जाजगीर में रख दिये थे दूसरे दिन इसके दादी के द्वारा सखी सेन्टर से वापस अपने घर आई और उसके साथ हुये घटना के संबंध में बताने पर दादी के साथ दिनांक 01.मई.2023 को थाना बाराद्वार में जाकर प्रकाश चौहान निवासी खम्हरिया के विरुद्ध लिखित लिखित रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 89/23 धारा 363, 366, 342, 354, 506,323 भादवि. 08 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता सक्त्ती के मार्गदशन पर घटना दिनांक से फरार आरोपी प्रकाश चौहान पिता मुरवा राम चौहान साकिन खम्हरिया थाना बाराद्वार जिला सक्त्ती छग को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी प्रकाश चौहान साकिन खम्हरिया थाना बाराद्वार जिला सक्त्ती को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Bharat24x7News Online: Latest News
