रतलाम
06/Jul/2025
थाना दीनदयाल नगर रतलाम ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 22.07.2025 उसके जेठ थावर मईडा के घर के सामने के रास्ते से निकलने कि बात को लेकर रात 08.00 बजे करीब नंदीबाई का जेठ थावर मईडा हाथ में कुल्हाडी लेकर उसके दोनो लडको दिनेश मईडा ,राजु मईडा के साथ आया और रास्ते से निकलने की बात को लेकर फरियादीया को माँ बहन की नंगी नंगी गालिया देने लगा तभी वहाँ पर फरियादीया का देवर कैलाश मईडा आया, थावर मईडा व उसके दोनो लडको दिनेश व राजु को समझाने लगा तो थावर ने कैलाश को कुल्हाडी से मारी जिससे कैलाश को ललाट पर तथा सिर के ऊपर चोट लगकर काफी मात्रा में खुन निकला तथा दिनेश व राजु ने पत्थर से कैलाश के साथ मारपीट की ,जिससे कैलाश की पीठ व छाती पर भी चोटे लगी है । फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर अप.क्र.532/2025 धारा 296,115(2), 351(3),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
अनुसंधान के दौरान पीडित कैलाश मईडा को कुल्हाडी से ललाट पर, सिर पर, पीठ पर पत्थर से चोटे आई थी। ईलाजकर्ता डाँक्टर द्वारा पीडित कैलाश को आई चोटे गंभीर प्रकृति की होना लेख किया जिस पर प्रकरण में अनुसंधान के दौरान धारा 118(2) बीएनएस का ईजाफा किया गया ।
प्रकरण में आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरीक्षक मनीष डाबर द्वारा थाना हाजा की टीम को सक्रिय कर आरोपीगण थावर पिता भाणजी मईडा, दिनेश पिता थावर मईडा व राजु पिता थावर मईडा निवासीयान ग्राम सावलिया रुण्डी की तलाश कर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियो से घटना के संबंध मे पुछताछ कर धारा 23 भा.सा.अधि.2023 मैमो लिया व मेमो मुताबिक आरोपी थावर मईडा से घटना मे प्रयुक्त एक धारादार कुल्हाडी जप्त की गई । आरोपीगणो को न्यायालय रतलाम पेश करने के बाद जिला सर्कल जेल रतलाम दाखिल किया गया ।
गिरफ्तार आरोपीयो का नाम
1. थावर पिता भाणजी मईडा उम्र 65 साल निवासी सावलियारूण्डी थाना दीनदयाल नगर रतलाम
2. दिनेश पिता थावर मईडा उम्र 19 वर्ष निवासी सालवलिया रुण्डी थाना दीनदयाल नगर रतलाम
3. राजु पिता थावर मईडा उम्र 23 वर्ष निवासी सावलिया रुण्डी थाना दीनदयाल नगर रतलाम
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक मनीष डावर थाना प्रभारी दीनदयाल नगर , उनि.भगवानसिंह राठौर ,उनि.राकेश मेहरा ,सउनि. दिनेश कुमार मावी ,आर.478 संदीप ,आर.599 मकनसिंह ,आर.1094 सुनील ,आर.1019 राकेश मोहनिया ,म.आर.417 कैलाशी कटारा की भुमिका रही है ।
रतलाम
06/Jul/2025
थाना बिलपांक पर मुखबीर ने सूचना दिया था की सात बदमाश हथियारों से लेस होकर महु नीमच रोड फोरलेन रोड सरवड के पास एक खंडहर में बैठ कर शराब पी रहे है तथा पास में स्थित पेट्रोल पम्प पर लुटपाट कर डाका डालने की बात कर रहे है ।
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिलपांक अय्युब खान के साथ दो टीम गठित कर बदमाशो कि धडपकड के निर्देश दिये गये । गठित कर मुखबीर कि सूचना के आधार पर मुखबीर के बताये स्थान महु नीमच रोड फोरलेन रोड सरवड के पास एक खंडहर पहुचकर सात व्यक्ति जो घेरा बनाकर नजदीक के पेट्रोल पम्प लुटपाट कर डकेटी की योजना बना रहे है जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर बदमाशो को पकड़ा व एक बारह बोर का देशी कट्टा दो जिन्दा कारतुस , लोहे की एक धारदार तरवार, एक हाशिया, सब्बल, लोहे के पाइप, मिर्ची पावडर मौके से शराब के क्वाटर डिस्पोजल आदि सामग्री जप्त की गई व आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो ने पैट्रोल पम्प पर डकैती करने की योजना बनाना स्वीकार किया आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 463/2025 धारा 310(4),310(5) बीएनएस व 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
गिरफ्तार आरोपी –
01.सुनील पिता जुवानसिंह मेहडा जाति भील उम्र 25 साल निवासी मकुनपुरा पंचायत मगदी थाना टांडा जिला धार
02. मोलसिंह पिता जहरु पंवार जाति भील उम्र 29 साल निवासी बडकच्छ थाना टांडा जिला धार
03. कल्लुसिंह पिता जहरु पंवार जाति भील उम्र 23 साल निवासी बडकच्छ थाना टांडा जिला धार
04. लिमसिंह पिता जामसिंह पंवार जाति भील उम्र 45 साल निवासी बडकच्छ थाना टांडा जिला धार
05.राजु पिता रतनसिंह सौलंकी जाति भिलाला उम्र 30 साल निवासी खरवाली पंचायत मगदी थाना टांडा जिला धार
06. प्रकाश पिता सज्जनसिंह पलासिया जाति भील उम्र 30 साल निवासी जेतगढ थाना टांडा जिला धार
07. हुनरसिंह पिता मेहरसिंह मेहडा जाति भील उम्र 25 साल निवासी मकुनपुरा पंचायत मगदी थाना टांडा जिला धार
आरोपी की आपराधिक प्रवृत्ति – पकडे गये बदमाश बाग टांडा जिला धार क्षेत्र के रहने है। पकडे बदमाशो में से पूर्व में उज्जैन में चोरी की वारदात में भी पकडे जा चुके है ।
आरोपियों के कब्जे से जप्त सामग्री– एक लोहे का देशी बारा बोर कट्टा व दो जिंदा कारतुस किमती 10,000 रुपये ,एक लोहे का तेज धारदार धारिया, एक लोहे का बांका टेढा पाईप,एक लोहे का तेज धारदार हासिया ,एक लोहे की तेज नुकीली धारदार तलवार ,एक लोहे का तेज नुकीला सब्बल, मिर्च पाऊडर,बिना नंबर की मारुती सुजुकी इक्को कार किमती 5,00,000/- रुपये
सराहनीय भूमिका –थाना प्रभारी बिलपांक अय्युब खान ,चौकी प्रभारी बिरमावल उनि दिनेश राठौर , उनि अमित शर्मा , उनि सुरेश गोयल ,सउनि प्यारसिंह अलावै ,सउनि.अजय रावत,प्रआर 511 जयेन्द्रसिंह , प्रआर 67 राहुल जाट ,प्रआर 483 ईश्वरसिंह ,प्र.आर. 404 अशोक मईडा, प्र.आर. 606 राकेश पंवार , आर 1197 योगेश वाल्के, ,आर 961 रोशन राठौर, आर.845 अमित यादव,आर 197 धीरजसिंह,आर 1035 हेमंत यादव, आर 1176 संजय सोनी, आर.1028 विजय कोगे , आर 556 कुलदीप व्यास , आर. 772 विनोद सिंगाड़ , शासकीय वाहन चालक आर 945 धर्मेन्द्र यादव ।
रतलाम
06/Jul/2025
न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा पैरालीगल वालेन्टियर्स हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। उक्त आवेदकों के साक्षात्कार 7 अगस्त 2025 को प्रातः 10:30 बजे से ए. डी. आर. सेंटर, रतलाम में आयोजित किये जायेंगे।
रतलाम
06/Jul/2025
ऐसे दुकानदार जो कि अपनी दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण कर यातायात बाधित करते हैं व कचरा तथा गंदगी करते है उन पर नगर निगम द्वारा सामान जब्ती व जुर्माने के कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 11 दुकानदारों जुर्माना कर सामान जब्त किया गया।
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग व स्पॉट फाईन दल ने लोकेन्द्र टॉकिज, सैलाना बस स्टैण्ड, सज्जन मिल रोड, 80 फीट रोड पर अतिक्रमण व कचरा एवं गंदगी करने पर राजभोग पर 2000, सोनी व चाय-पानी पर 500-500, मंगा भाई, भारत सुनीता, विजय, शिवानी, तेजाभाई, बबीता, भेरूलाल, खेतल रेस्टोरेंट पर 250-250 रूपये का जुर्माना कर भविष्य में अतिक्रमण व कचरा तथा गंदगी ना करने की समझाईश दी।
उक्त कार्यवाही स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र सिंह पवार के निर्देशन में झोन प्रभारी पर्वत हाडे, किरण चौहान, तरुण राठौड, आशीष चौहान, विनयसिंह चौहान के अलावा दीपेश भारती, कमलेश कप्तान, राजू लश्करी आदि के द्वारा की गई।