Breaking News

चोरी की शंका में पेड़ से बांधकर युवक से मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, रतलाम पुलिस द्वारा शहर के होटल संचालकों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए,

रतलाम,

24/Sep/2024, 

थाना ताल अंतर्गत सोशल मीडिया पर पेड़ से बांध कर युवक से मारपीट के संबंध में वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो के संबंध में यह तथ्य सामने आए है की दिनांक 18.09.24 को फरियादी केशुराम पिता भुवान जाति चन्द्रवंशी उम्र 62 साल निवासी ग्राम नासिरगंज थाना ताल के पुत्र श्रवण चन्द्रवंशी को आरोपीगण दशरथसिंह पिता ईश्वरसिंहर जाति राजपुत निवासी ग्राम टुंगनी, धर्मेन्द्रसिंह पिता भगवानसिंह जाति राजपुत निवासी ग्राम टुंगनी, बबलू पिता ईश्वर सिंह सिसौदिया राजपूत उम्र 40 साल निवासी टुँगनी व बाबूलाल पिता नानुरामजी हाडा जाति खारोल उम्र 50 साल निवासी टुँगनी द्वारा श्रवण को चोरी करने के शंका मे पेड से बांधकर लकडियो व लात घूसो से मारपीट की गई थी फरियादी केशुराम की रिपोर्ट पर से थाना ताल पर अपराध क्र. – 469/24 धारा -126(2),296,115(2),351(2),3(5) बी एन एस , 3(1)द,3(1)ध ,3(2)VA SC ST ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । चोरी की आशंका में युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना ताल पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
विवेचना दौरान आरोपीगणो दशरथसिंह पिता ईश्वरसिंहर जाति राजपुत निवासी ग्राम टुंगनी, धर्मेन्द्रसिंह पिता भगवानसिंह जाति राजपुत निवासी ग्राम टुंगनी, बबलू पिता ईश्वर सिंह सिसौदिया राजपूत उम्र 40 साल निवासी टुँगनी व बाबूलाल पिता नानुरामजी हाडा जाति खारोल उम्र 50 साल निवासी टुँगनी को आज दिनांक 23.09.24 को राउण्ड अप किया गया । प्रकरण मे विवेचना जारी है 

रतलाम,

24/Sep/2024, 

आज दिनांक 23.09.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान राकेश खाखा के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनव बारंगे एवं निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड द्वारा थाना क्षेत्र के होटल संचालको की बैठक आयोजित की गई विदित हो कि पुर्व मे थाना क्षत्रान्तर्गत स्थित होटलो मे हत्या व बलात्कार जैस गंभीर अपराध घटित हो चुके है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए आज होटल/लाज/सराय संचालको की बैठक ली गई जिसमे 30 होटल संचालक शामिल हुए।
बैठक मे निम्नानुसार निर्देश होटल संचालको को दिये-
01.ठहरने वालो की जानकारी प्रतिदिन थाने भेजी जाये।
02.बिना आईडी कार्ड के कमरा नही दिया जाये।
03.ठहरे हुए व्यक्तियों मे यदि कोई संदिग्ध हो तो उसकी सुचना पुलिस को दे।
04.नाबालिगो को तस्दीक उपरांत ही ठहरने दे।

 

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …