रतलाम,
17/Nov/2024,
प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप की सक्रिय पहल से रतलाम निवेश क्षेत्र की 1466 हेक्टर भूमि में बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होने जा रही है जिनसे करीब 35 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। निवेश क्षेत्र में किसी की भी निजी भूमि नहीं ली जाएगी, यह सुनिश्चित किया गया है। उक्त जानकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित बैठक में दी गई। बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, कार्यकारी संचालक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम श्री राजेश राठौर, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम श्री अनिल भाना तथा निवेश क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पलसोढी, बिबड़ोद, जुलवानिया, सरवनीखुर्द, जामथुन, रामपुरिया ग्रामों की संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, सचिव, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक श्री राठौर ने बैठक में बताया कि निवेश क्षेत्र के 6 ग्रामों में 1466 हेक्टेयर भूमि में अभी 260 करोड रुपए का इंफ्रास्ट्रक्चर विकास किया जा रहा है। निवेश क्षेत्र में जील, यूटीएल सोलर, गोल्ड क्रस्ट आदि कंपनियों के लगभग 3 हजार करोड रुपए निवेश प्रस्ताव मिले हैं जिनसे करीब 5 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। यूटिएल द्वारा सोलर उपकरण, सेल बैट्री आदि निर्माण की फैक्ट्री लगाई जाएगी। जील द्वारा छाता निर्माण किया जाएगा, साइट्रिक एसिड बनाने वाली गोल्ड क्रस्ट कंपनी भी फैक्ट्री लगाने जा रही है निवेश क्षेत्र में आ रहे विभिन्न प्रोजेक्ट की वास्तविक जानकारियां स्थानीय बांशंदो को उपलब्ध कराने एवं शंकाओं के समाधान हेतु आयोजित की गई उक्त बैठक में बताया गया कि औद्योगिक निवेश क्षेत्र में अनुमानित रूप से कम से कम 10 हजार करोड रुपए का निवेश आ रहा हैश करीब 350 विभिन्न औद्योगिक इकाइयां क्षेत्र में स्थापित होगी जिनसे क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के साथ वृहद स्तर पर रोजगार का सृजन होगा। निवेश क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट को उचित ढंग से उपचारित एवं निष्पादित किया जाएगा जिसमें पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित किया गया है।
रतलाम,
17/Nov/2024,
रतलाम जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं । रतलाम जिले में 15 नवंबर तक कुल 5509 लोगों के कार्ड बनाकर प्रदान किया जा चुके हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाना प्राथमिकता है । 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अपना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपना आधार नंबर और समग्र आईडी लेकर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र, एएनएम अथवा आशा कार्यकर्ता अथवा सीएचओ से संपर्क स्थापित करना चाहिए। इस संबंध में 70 वर्ष से अधिक आयु के जिन लोगों के पूर्व में कार्ड बन चुके हैं, उनके भी कार्ड पुनः पंजीयन की प्रक्रिया करके बनाए जाना है । 29 अक्टूबर 2024 के बाद बनने वाले कार्ड में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को पात्र मान्य करते हुए उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच निशुल्क प्राप्त होगा, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पात्र हितग्राहि शासकीय एवं चिन्हित निजी अस्पतालों में अपना निशुल्क उपचार कर सकेंगे सीएमएचओ ने विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए है कि कार्य की कर्मचारीवार दैनिक नियमित समीक्षा की जा रही है। कार्य में प्रगति न लाने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 14555 अथवा 18002332085 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
रतलाम,
17/Nov/2024,
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी एवं समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रतलाम शहर में शीतला माता कुष्ठ आश्रम मोती नगर एवं ईश प्रेम बस्ती धोलावड़ रोड में कुष्ठ रोगी एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुष्ठ रोगियों के लिए आवश्यक दवाइयां एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया एवं रोगियों की आवश्यक ड्रेसिंग एवं उपचार प्रदान किया गया कार्यक्रम क्षेत्रीय पार्षद श्री विशाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य और शीतला माता कुष्ठ आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती चौहान, रेडक्रॉस सोसाइटी के श्री दीपक दुबे, समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट की श्रीमती संतोष रानी, की उपस्थिति में संपन्न किया गया। शिविर में डॉक्टर नमन खंडेलवाल, डॉ. स्वप्निल मजूमदार, डॉ. प्रदीप विश्वास, डॉ. पार्थ जैन, फिजियोथैरेपिस्ट सुश्री प्रियंका हेराल्ड, श्री दीपक उपाध्याय, श्री दानिश सैयद, रेणु भूरिया, संध्या पाटीदार आदि ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम का संचालन कुष्ठ शाखा प्रभारी श्री शरद शुक्ला एनएमए द्वारा किया गया।