जन्मदिवस पर अस्पताल में कंबल वितरण
रतलाम
7/Dec/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलान नगर के वार्ड क्रमांक 2 के पूर्व पार्षद हेमंत जगदीश कुमावत ने अपने पुत्र अनय कुमावत के तीसरे जन्मदिवस के उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर स्वास्थ्य विभाग को 21 कंबल सौंपे। उन्होनें भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पुछ कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कुमावत ने बताया कि ठंड का समय है। आदिवासी अंचल है बिमार व्यक्ति यहां भर्ती होने पर उनको ठंड से मुक्ति मिलेगी। इस दौरान कांतिलाल कांग, सुशील माण्डोत, मनीष माहेश्वरी, डॉ प्रशांत दवे, इरफान पठान,बाबू चंडालिया, विनोद धबाई, लाला कुमावत, बीईई कैलाश यादव, अनवर कुरैशी सहित कई उपस्थित थे।