विधायक डोडियार ने पेय जल के लिए टैंकर वितरित किए
रतलाम
7/Oct/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधायक निधि से टैंकर वितरित किए। डोडियार ने बताया कि क्षेत्र के ऐसे कई गावों से लगातार टैंकर कि माँग आ रही थी जहाँ पीने के पानी की बहुत समस्याएँ होती है इसलिए विधानसभा क्षेत्र के समस्या ग्रस्त गाँवों की संबंधित पंचायतों अर्थात् कोटड़ा, मकोडियारूंदी, पुण्यखेड़ी, महापुरा, सालरापाड़ा, कोलपुरा, लुणी, संसार, भामट, कुआझागर में टैंकर पहुँचाकर वितरित किए।
Bharat24x7News Online: Latest News
