Breaking News

अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रक्षाबंधन पवित्र त्यौहार की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं,

सक्त्ती (छ.ग.)

29/Aug/2023,

धीरज कुमार महंत ब्लॉक रिपोर्टर 

सक्त्ती छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर दी बधाई शुभकामनाएं डॉ महंत ने कहा कि भाई – बहन के पावन रिश्तों के पर्व को रक्षा बंधन का त्यौहार माना जाता है, इस दिन बहन अपने भाई की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए उन्हें रक्षा सूत्र राखी बांधती है।विस् अध्यक्ष डॉ. महंत ने इस पावन पर्व पर सभी से प्रकृति, पर्यावरण, जल, जंगल, जमीन, जलवायु, खेत खलिहान की भी रक्षा का संकल्प लेने अपील की है। उपरोक्त जानकारी विधान सभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत जी के प्रतिनिधी नरेश गेवाडीन ने बताया।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …