रतलाम,
08/Apr/2024,
ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सोमवार को रतलाम जिले के आलोट जनपद की सीमा पर राजस्थान के झालावाड़ जिले की सीमा से लगे। नागेश्वर फांटे पर बनाए गए। एफ.एस.टी, एस.एस.टी चेक पॉइंट का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजेश बाथम द्वारा किया गया। साथ ही शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। वही इसी दौरान पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा, अतिरिक्त जिला दंडा अधिकारी आर.एस मंडलोई, एसडीएम सुनील जायसवाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।