रतलाम,
24/Apr/2024,
जिले की तहसील ताल के ग्राम भैंसाना का बगैर मुंडेर का कुआं अब जनहित में सुरक्षित हो गया है। इस कुएं की संबंध में किसी जागरूक नागरिक द्वारा कलेक्टर श्री राजेश बाथम को सूचित किया गया था कि गांव के पुराने कुएं पर मुंडेर नहीं है, इस कारण जान-माल का जोखिम है। इसी प्रकार की सूचना ताल की यति बावडी के सम्बन्ध में भी कल्ोक्टर को प्राप्त हुई थी संवेदनशील कलेक्टर बाथम ने सूचना पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम आलोट सुनील जायसवाल को कुएं एवं बावडी को सुरक्षित करने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया। अधिकारी द्वारा निरीक्षण पश्चात ग्राम पंचायत के माध्यम से उक्त भैसाना में बगैर मुंडेर के कुएं के आसपास पुख्ता तार फेंसिंग करवाते हुए जान-माल की दृष्टि से सुरक्षित कर दिया। इसी प्रकार नगर पालिका के माध्यम से ताल की यति बावडी के आसपास भी तार फेंसिंग की जाकर उसे सुरक्षित किया गया है। एसडीएम सुनील जायसवाल ने बताया कि आलोट अनुविभाग क्षेत्र में बगैर मुंडेर के असुरक्षित कुओं, बावड़ियों तथा बिना ढंके-खुले बोरवेल्स का सर्वेक्षण करने के निर्देश मैदानी अमले को दिए जाकर सर्वे करवाया जा रहा है, जो भी असुरक्षित कुएं, बावड़ी, बोरवेल पाए जाएंगे उनको तत्काल ढंका जाएगा। साथ ही यदि उक्त मामलों में कोई व्यक्ति जिम्मेदार पाए जाते हैं तो शासन के निर्देश अनुसार उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी ताकि आमजन सुरक्षित रहे।
रतलाम,
24/Apr/2024,
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत निर्वाचन से संबंधित शिकायतों के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम, टोल फ्री नंबर तथा सी विजील एप की सहायता ली जा सकती ह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत टोल फ्री, दूरभाष नंबर 1950 पर मतदाता सूची, मतदाता परिचय पत्र तथा अन्य निर्वाचन संबंधी शिकायतें की जा सकती हैं। इसी प्रकार आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत सिविजिल ऐप पर मय वीडियो, फोटो के दर्ज की जा सकती है। वर्तमान में सी विजिल एप पर प्राप्त 57 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। इसके अलावा विविध प्रकार की शिकायतों के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 07412-270487 पर संपर्क किया जा सकता है।
रतलाम,
24/Apr/2024,
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम ने मंगलवार को वीसी के माध्यम से जिले में लोकसभा निर्वाचन तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर द्वारा फार्म 12, डी फार्म 6 का निराकरण आगामी ट्रेनिंग, डेली रिपोर्टिंग इत्यादि बिंदुओं पर एसडीएम तथा तहसीलदारों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीसी में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई की उपस्थित थे समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि चुनावी खर्च पर निगरानी के लिए तैनात किए गए स्थैतिक सर्विलेंस दलों को उचित ट्रेनिंग दी जाए, उनके कंफ्यूजन दूर किए जाएं। निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार स्थ्ौतिक सर्विल्ोंस दल एवं फ्लाईंग स्क्वाड दल, केश तथा सामग्री सीज करने की कार्रवाई करें। सभी एसडीएम वेबकास्ट कैमरा के माध्यम से एसएसटी तथा फ्लाइंग स्क्वाड दलों पर वॉच रखें कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में भी आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान अधिकाधिक मतदान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता जागरूकता का वातावरण सतत बनाए रखें। लोकल अवेयरनेस दल मतदान दिवस के पूर्व सक्रियता रखकर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। मतदाता जागरूकता को प्रोत्साहित करने वाले फ्लेक्स, बैनर भी प्रमुख चौराहों पर लगाए जाएं। नगरीय निकायों तथा ग्रामों में कचरा वाहनों से भी मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जाए। आयोग को प्रतिदिन प्रेषित किए जाने वाले रिपोर्टिंग फॉर्मेट में कोई त्रुटि नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए कलेक्टर ने आयोग के निर्देशानुसार जिले में 85 प्लस तथा दिव्यांग मतदाताओं द्वारा की जाने वाले मतदान के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिले में आयोजित होने वाले आगामी ट्रेंनिंग, शेड्यूल के संबंध में चर्चा करते हुए गंभीरता के साथ मतदान दलों को प्रशिक्षित करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान कलेक्टर द्वारा जिले में पराली जलाने पर लगाए गए प्रतिबंध पर चर्चा करते हुए सभी एसडीएम, तहसीलदारों को आदेश का पालन शत-प्रतिशत रूप से सुनिश्चित करने तथा पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत बगैर अनुमति बोरिंग खनन पर प्रतिबंध का पालन करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
रतलाम,
24/Apr/2024,
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर आयोजित सत्र 2023-24 के कक्षा पांचवी तथा कक्षा आठवीं के परीक्षा परिणाम 23 अप्रैल को घोषित किए गए बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर आयोजित सत्र 2023-24 के कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं का परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा 23 अप्रैल को घोषित किया गया। जिले में कक्षा 5वीं में 24939 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये जिनमें से 22479 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 90.14 प्रतिशत रहा। पिछले सत्र 2022-23 से तुलनात्मक अध्ययन करे तो जिले मे लगभग 11 प्रतिशत रिजल्ट अधिक रहा। पिछले सत्र कक्षा 5 वी में उत्तीर्ण का प्रतिशत 79.7 प्रतिशत ही था इसी प्रकार कक्षा 8वीं में 20538 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 18338 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 89.29 प्रतिशत रहा है। जबकि पिछले सत्र 2022-23 में जिले में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 72.14 प्रतिशत ही था जो कि इस बार लगभग 17 प्रतिशत अधिक रहा है। पिछले सत्र की तुलना में इस बार ए$ एवं ग्रेड में आने वाले छात्रों का प्रतिशत भी अधिक रहा है। इस बार पाँचवी तथा आंठवी कक्षा के परीक्षा परिणाम संतोषप्रद है। भविष्य में और बेहतर परिणाम के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे कक्षा 5 वीं में सैलाना 96.07 प्रतिशत, बाजना 94.55 प्रतिशत, पिपलोदा 90.44 प्रतिशत, रतलाम 89.86 प्रतिशत एवं आलोट-जावरा का 89.81 प्रतिशत रिजल्ट रहा। इसी प्रकार कक्षा 8वीं में पिपलौदा 94.73 प्रतिशत, बाजना 94.54 प्रतिशत, सैलाना 93.94 प्रतिशत, रतलाम 89.39 प्रतिशत, आलोट 86.29 प्रतिशत तथा जावरा का 83.47 प्रतिशत रिजल्ट रहा।