रतलाम,
19/Feb/2024,
जिले में चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी, जिसके पंजीयन 20 फरवरी से 10 मार्च तक ई-उपार्जन पोर्टल पर किया जाना है। उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले में विकासखण्ड रतलाम में 13 केन्द्र, जावरा में 13, पिपलौदा में 8, सैलाना में 3, बाजना में 2 तथा आलोट में 26 केन्द्र, इस प्रकार कुल 65 केन्द्र पंजीयन हेतु स्थापित किए गए हैं, जिसके लिए केन्द्रवार नोडल अधिकारी एवं 6 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं साथ ही अन्य माध्यमों एम.पी. आनलाईन, कियोस्क, कामन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं सायबर केफे पर भी किसान पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पंजीयन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खाता खसरा के साथ पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन हेतु उपस्थित हों। कृषक चना, मसूर एवं सरसों का समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु अधिकाधिक संख्या में केन्द्रों पर पहुंचकर पंजीयन कराएं जिससे फसल का उपार्जन किया जा सके।
Bharat24x7News Online: Latest News