Breaking News

चना मसूर एवं सरसों के पंजीयन हेतु जिले में 65 केन्द्र स्थापित,

रतलाम,

19/Feb/2024,

जिले में चनामसूर एवं सरसों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगीजिसके पंजीयन 20 फरवरी से 10 मार्च तक ई-उपार्जन पोर्टल पर किया जाना है। उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले में विकासखण्ड रतलाम में 13 केन्द्रजावरा में 13, पिपलौदा में 8, सैलाना में 3, बाजना में 2 तथा आलोट में 26 केन्द्रइस प्रकार कुल 65 केन्द्र पंजीयन हेतु स्थापित किए गए हैंजिसके लिए केन्द्रवार नोडल अधिकारी एवं 6 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं साथ ही अन्य माध्यमों एम.पी. आनलाईनकियोस्ककामन सर्विस सेन्टरलोक सेवा केन्द्र एवं सायबर केफे पर भी किसान पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पंजीयन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्डबैंक पासबुकखाता खसरा के साथ पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन हेतु उपस्थित हों। कृषक चनामसूर एवं सरसों का समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु अधिकाधिक संख्या में केन्द्रों पर पहुंचकर पंजीयन कराएं जिससे फसल का उपार्जन किया जा सके।

 

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …