Breaking News

शहर के सभी शराब ठेके की दुकानों पर निर्धारित मूल्य पर बिकने लगी.

रतलाम

13/Oct/2024

हम आपको बता दे की रतलाम शहर मे नए शराब ठेके तक़रीबन 6 से 7 महीने से ग्राहकों के पॉकेट पर भारी भर कम डाका डाला जा रहा था इसको लेकर हमारे साहपाठी मित्र india 24 न्यूज के संपादक मनोज मंडावरा ने इस मामले पर पेनी नजर डालते हुए खबर को प्रमुखता से उठाया था जिसको देख कलेक्टर राजेश बाथम ने हो रही अनियमितता को संघॉन मे लेकर शराब को मूल्य से भी अधिक रूपए ऐंठने वाले शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए कई शराब दुकानों के लाईसेंस एक दिन के लिए निलंबित किए व कलेक्टर के आदेश पर आबकारी विभाग द्वारा कई जगह शराब दुकानों पर जांच भी कि गई परिणामस्वरूप अब शहर कि सभी शराब दुकानों पर शराब जो रेट निर्धारित किए गए उन्ही रेट मे बिकने लगी है।
जनता को करना होगा विरोध अगर जनता बाजार से कोई वस्तु खरिदती है और कोई दुकानदार मूल्य से अधिक मुल्य मांगता है तो जनता उसे एक उपभोक्ता के सारे नियम कानून सीखा देता है पर शराब कि दुकान पर जनता मूल्य से अधिक मुल्य मागने पर कोई विरोध नहीं करती है शायद जनता गुंडागर्दी व लड़ाई झगडे से दुर रहना चाहती है इसलिए निर्विरोध शराब दुकानों पर एमआरपी से अधिक पैसे देने को मजबुर हो जाती है अगर आपके क्षैत्र मे कोई भी शराब दुकानदार एमआरपी से अधिक पैसे मांगता है या अवैध रूप से शराब बेचता है तो आप इसकी जानकारी bharat24x7news पर भी दे सकते है
मोबाइल नंबर 8269980370
वाट्सअप नंबर 7024737851
संपादक बी एल जरानिया bharat24x7news जानकारी देने वाले कि पहचान गोपनीय रहेंगी।

 

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …