रतलाम,
06/Nov/2024,
म.प्र.माटीकला बोर्ड अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति (केबिनेट मंत्री दर्जा) 7 नवम्बर को रतलाम भ्रमण पर रहेंगे। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री प्रजापति 7 नवम्बर को दोपहर 12.00 बजे रतलाम सर्किट हाउस आएंगे। दोपहर 1.00 बजे सामाजिक कार्यक्रम में स्थानीय माटी शिल्पियों, जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर जानकारी लेंगे। श्री प्रजापति इसी दिन सायं 6.00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
रतलाम,
06/Nov/2024,
केन्द्र सरकार द्वारा देश में 70 प्लस आयु वर्ग के वृद्धजनों को आयुष्मान योजना में शामिल कर लिया है। 70 प्लस सभी वर्ग के सभी लोगों को 5 लाख रुपए तक का उपचार लाभ मुफ्त मिलेगा। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में रतलाम में भी वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 29 अक्टूबर को प्रदेश में लांच हुई वृद्धजन आयुष्मान योजना के बाद 70 प्लस आयु के सभी वृद्धजनों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चन्देलकर ने बताया कि जिले मे आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 प्लस आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड 10 नवंबर तक शत-प्रतिशत बनाए जाने हैं । इस कार्य हेतु कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर आशा कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया है कि घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनावे। वरिष्ठ नागरिकों का कार्ड बनाना बहुत आसान है हितग्राही स्वयं भी अपना कार्ड बना सकता है। प्रति दिवस प्रत्येक विकासखंड का 5000 कार्ड बनाने का लक्ष्य आवंटित है। हितग्राहियों की ग्राम वाइस सूची विकासखंड कम्युनिटी मोबिलाइजर, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक को उपलब्ध करा दी गई है।
ऐसे बना सकते है खुद अपना कार्ड
आयुष्मान कार्ड के पात्र हितग्राहियों को अब अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सुविधा का सरलीकरण कर दिया गया है। मोबाईल फोन के द्वारा एक ओर जहां आवेदक अपनी आयुष्मान कार्ड की पात्रता का स्वयं पता लगा सकते हैं वहीं मोबाईल फोन द्वारा आयुष्मान कार्ड के पात्र व्यक्ति अपने कार्ड की साफट कॉपी स्वयं डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके अनुसार सबसे पहले वेबसाईट https://beneficiary.nha.gov.
इसमें राज्य के रूप में मध्यप्रदेश, योजना में pmjay, जिला रतलाम सेलेक्ट करना है। तरीके के लिए समग्र परिवार समग्र आईडी, आधार सेलेक्ट करना है, नीचे पोर्ट खुलेगा। इस पोर्ट में संबंधित व्यक्ति का समग्र परिवार आईडी, आधार नंबर लिखना है, इसके बाद सर्च के लिए गोला दिखाई देता है। इस नीले रंग के गोल को टच करते ही यदि व्यक्ति योजना में पात्र है, तो पात्र सदस्यों के नाम दिखाई देने लगेंगे। इसको थोड़ा सा सरकाने पर डाउनलोड का ऑप्शन तीर के रूप में दिखाई देता है अर्थात यदि व्यक्ति की ईकेवाईसी की हुई है तो वेरीफाइड के आगे तीर का निशान जो दिखाई दे रहा है, इस पर क्लिक करते ही आथेंटिफिकेशन के लिए स्वीकृति पर क्लिक करना है। फिर आधार कार्ड के ओटीपी और मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी को लिखतें ही आयुष्मान कार्ड की साफटकॉपी दिखने लगेगी । अब आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जाएगा, अब पात्र व्यक्ति का कार्ड बन चुका है । साफट कॉपी निकाल सकते हैं ।
ये दस्तावेज जरूरी
70 प्लस वृद्धजनों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए समग्र आईडी, मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड जरूरी है। पोर्टल पर इंट्री के बाद आयुष्मान कार्ड बन जाता है। ऑपरेटर द्वारा इसकी पीडीएफ मोबाइल पर दी जाती है जिसकी प्रिंट किसी भी दुकान से निकाल सकते हैं। इसके अलावा समग्र आईडी और आधार कार्ड से भी आयुष्मान कार्ड का प्रिंट ऑनलाइन दुकान से निकाला जा सकता है।
चिन्हित अस्पतालों में होगा उपचार
केन्द्र सरकार की योजना अनुसार सभी वर्ग के वृद्धजनों को चिन्हित अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का उपचार मुफ्त मिलेगा। कार्ड का उपयोग सिर्फ चिन्हित अस्पतालों में ही किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18002332085 अथवा 14555 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
रतलाम,
06/Nov/2024,
प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में रतलाम जिले में सभी 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में सात दिवसीय विशेष आयुष्मान शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक दीनदयाल नगर रतलाम में 7 नवंबर से प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक किया जाएगा रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री हेमंत राहोरी ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदान करने हेतु क्षेत्रीय पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग लेकर कार्ड बनाए जाएंगे। कार्ड बनाने के लिए 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अपना आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर , समग्र आईडी ( आधार से लिंक ) लेकर आना आवश्यक रहेगा। मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक दीनदयाल नगर में विशेष कर वार्ड क्रमांक 17, 18,19 एवं 20 के 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कार्ड प्राप्त करने हेतु आमंत्रित किया गया है उल्लेखनीय है कि भारत शासन की आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत अब सभी वर्ग के 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पात्र मान्य कर लिया गया है। आयुष्मान कार्ड बनने के बाद हितग्राहियों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया जाता है जिसमें चिन्हित अस्पतालों में जाकर अपना निशुल्क उपचार प्राप्त किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आनंद चंदेलकर ने बताया कि रतलाम जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के एक लाख 669 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।