रतलाम,
17/Dec/2024,
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा सायबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 जारी किया गया है। हेल्पलाइन पर या सायबर सेल में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से कंप्लेन रजिस्टर कर फ्राॅडेन्ट अमाउंट को फ्रिज करवाने की कार्यवाही भी की जा रही है। 01 अक्टूबर से अभी तक सायबर सेल पर 131 शिकायतें प्राप्त हुई। जिन शिकायतों पर ठगी के बाद तुरंत शिकायत की गई ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सायबर सेल द्वारा लगभग 4 लाख 88 हजार रुपए फ्रॉडस्टर्स के खातों में फ्रिज करवाए गए सायबर फ्रॉडस्टर धोखाधडी करने के लिए फर्जी बैंक खाते एवं फर्जी मोबाइल नंबर्स का उपयोग करता है। ये सिम अलग अलग राज्यों से लोगों को लालच देकर या फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदी जाती है, तथा इन्हें सायबर फ्रॉड करने वाले हॉटस्पॉट पर फ़्राउडस्टर द्वारा उपयोग में लाई जाती है। इस प्रकार के नंबर्स की पहचान कर ब्लॉक करवाने की कार्रवाई की गई। ऐसे 100 से अधिक नंबर्स जिनके माध्यम से सायबर फ्रॉड किया गया है या सायबर फ्रॉड करने का प्रयास किया गया हो उन नंबर चिह्नित कर को सायबर सेल के माध्यम से ब्लॉक करवाए गए। इन मोबाइल नंबर्स का फोर्डस्टर्स द्वारा उपयोग नहीं किया जा सकेगा। उक्त कार्यवाही में उ नि राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल) प्र आर हिम्मत सिंह, आर राहुल पाटीदार, आर अभिषेक पाठक की सराहनीय भूमिका रही।
रतलाम,
17/Dec/2024,
दिनाँक 15.12.2024 को मृतिका बुलबुल बाई पति राकेश चौधरी जाति गायरी उम्र 21 साल निवासी झर संदला थाना बिलपांक जिला रतलाम म.प्र. की मृत्यु होने की सुचना प्राप्त होने से थाना बिलपांक पर मर्ग क्रमांक 108/2024 धारा 194 बीएनएनएस का मर्ग पंजीबध्द कर जाँच मे लिया गया था। मर्ग जाँच मे मृतिका बुलबुल की पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाने से श्वास अवरोध से मृत्यु होना लेख किया। मृतिका नवविवाहिता होने व पी.एम. रिपोर्ट में आये तथ्यो को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस थाना बिलपांक पर अपराध क्रमांक 699/2024 धारा 103 (1) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही का विवरण – पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश कुमार खाखा एवं एसडीओपी रतलाम श्री किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलपांक निरीक्षक अय्यूब खान के नेतृत्व में बिलपांक पुलिस द्वारा पी. एम. रिपोर्ट में आये तथ्यो व मृतिका के मृत्यु के संबध मे साक्ष्य एकत्रित कर दिनांक 16.12.2024 को मृतिका के पति राकेश पिता कैलाश गायरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम झर संदला थाना बिलपांक जिला रतलाम म.प्र. से बारीकी से पूछताछ करते उसके द्वारा बताया की पत्नी बुलबुल उसे पार्टी में नहीं जाने देती थी और मुझसे लडाई झगडा करती थी और मुझ पर शंका करती रहती थी इस कारण मैने दिनांक 14.12.2024 को अपने घर के पीछे वाले कमरे मे अपने हाथो से गला दबाकर मेरी पत्नी बुलबुल की हत्या करना स्वीकार किया जो आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी – 1. राकेश पिता कैलाश गायरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम झर संदला थाना बिलपांक जिला रतलाम म.प्र.
सराहनीय भूमिका – निरी. अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक, उनि जगदिशचन्द्र यादव, प्र.आर. ईश्वरसिह, आर. माखनसिह, आर हेमंत यादव, आर. संजय सोनी व सायबरसेल से आर. मयंक व्यास की महत्वपुर्ण भुमिका रही।