पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त कर, गुंडे बदमाशों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध की प्रभावी कार्यवाही, थाना सरवन अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को डायल 100 वाहन ने पहुंचाया अस्पताल, 48 सी एम हेल्पलाइन शिकायतों का किया गया निराकरण,

रतलाम, 

08/Jan/2024,

जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार की अगुवाई में, रतलाम जिले के सभी अनुभागों में सीएसपी/ एसडीओपी के नेतृत्व में, दिनांक 06–07 जनवरी की दरमियानी रात से सुबह तक रतलाम जिले के सभी अनुभागों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सीएसपी रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया , सीएसपी जावरा दुर्गेश आमों, एसडीओपी जावरा  शक्ति सिंह चौहान, एसडीओपी रतलाम किशोर पाटनवाला, एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल, एसडीओपी आलोट मति शाबेरा अंसारी के नेतृत्व में संबंधित थाना प्रभारी एवं थाने के पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर गुंडे बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई इस दौरान संबंधित सीएसपी/एसडीओपी द्वारा बल की ब्रीफिंग कर कॉम्बिंग गस्त हेतु रवाना किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित लंबे समय से फरार- 24 स्थाई वारंटियों, 88-गिरफ्तारी वारंट तामील करवाए गए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा रात्रि में कांबिंग गश्त का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक माणकचौक थाने पहुंचकर थाना एवं हवालात का निरीक्षण किया गया। गश्त चेकिंग के दौरान सभी को प्रभावी गश्त हेतु दिशा निर्देश दिए गए रतलाम पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

रतलाम, 

08/Jan/2024,

जिला रतलाम के थाना सरवन की डायल हंड्रेड वाहन को इवेंट मिला कि थाना क्षेत्र के ग्राम अंबा कुड़ी में रोड पर एक एक्सीडेंट हुआ है जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में घायल होने पर डायल 100 एफआरबी स्टाफ इवेंट मिलते ही तुरंत घटना स्थल पर पहुंचा एंबुलेंस 108 को कॉल करने पर एंबुलेंस के बिजी रहने से डायल 100 एफ आर वी स्टाफ ने अपने ही वाहन से घायल को अस्पताल इलाज हेतु भर्ती कराया। समय से इलाज मिलने से घायल की जान बचाई जा सकी । डायल 100 में आरक्षक 420 पंकज शर्मा तथा पायलट बहादुर निनामा का कार्य सराहनीय रहा !

रतलाम, 

08/Jan/2024,

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रतलाम में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) ने एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा द्वारा शिकायतकर्ताओं की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और उपस्थित एसडीओपी/सीएसपी एवं थाना प्रभारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के मार्गदर्शन में आज 48 सी एम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण कराया गया  पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शिकायत का समाधान वैधानिक प्रक्रिया के तहत शीघ्रता से किया जाए। साथ ही, पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की प्रगति की भी समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। यह प्रक्रिया नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने और प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए नियमित रूप से जारी रहेगी।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …