Breaking News

अपराधिक गतिविधियों एवं गैंग से जुड़े 11 बदमाशों को रतलाम पुलिस ने भेजा जेल,

रतलाम,

30/Mar/2024,

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा असामाजिक गतिविधियों एवम अपराधिक गैंग से जुड़े बदमाशो पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दिए गए।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम  राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एवम नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे के नेतृत्व में निम्नलिखित 11 अपराधिक गतिविधियों एवम गैंग से जुड़े बदमाशो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
1. अनवर पिता जमील अहमद निवासी हरमाला रोड आसियान बिल्डिंग रतलाम।
2. आसिफ पिता असलम घोसी निवासी अशोक नगर रतलाम।
3. उमंग पिता रामलाल राठौर निवासी सरस्वती नगर रतलाम।
4. शैलेंद्र पिता देवीलाल पडियार निवासी चमारिया नाका करमदी रोड रतलाम
5. अजय उर्फ सन्नी मिश्रा पिता राजेंद्र मिश्रा निवासी बोहरे की चाल जावरा रोड रतलाम।
6. गजेंद्र ऊर्फ गनी पिता नाहर सिंह शक्तावत निवासी मुखर्जी नगर रतलाम।
7. राहुल पिता राधेश्याम सोलंकी निवासी सज्जनमील रोड रतलाम।
8. राकेश पिता कैलाश चंद्र चौरसिया निवासी नयागांव राजगढ़ रतलाम।
9. आशीष पिता संजय भामी निवासी धीराजशाह नगर रतलाम
10. लक्की पिता नंदकिशोर सोलंकी निवासी ओसवाल नगर रतलाम।
11. लक्की ऊर्फ लखा पिता कैलाश उर्फ पप्पू खटीक निवासी सुभाष नगर रतलाम।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …