रतलाम
10/Apr/2025,
नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित पांच दिवसीय बरबड़ हनुमान मेले में बीती रात भजन गायक जीतू धोरा ने अपने सुमधुर कंठ से खाटू श्याम के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर पुरे मेला प्रांगण को धर्ममयी किया ही साथी महापौर प्रहलाद पटेल, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास सहित नागरिकों को भजनों पर झूमने पर मजबुर कर दिया।
निगम के सांस्कृतिक मंच पर खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया गया तत्पश्चात् खाटू श्याम कीर्तन की शुरुआत दीपक बंदोरिया द्वारा गणेश वंदना एवं हनुमान जी के भजन से की गई। गायिका देविका वैष्णव द्वारा बाबा श्याम का कीर्तन, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है, राधिका गोरी से, जैसे शानदार भजनों पर सभी श्रोताओ ने नृत्य किया फिर रतलाम शहर के प्रसिद्ध भजन गायक जीतू धोरा ने बाबा श्याम के कीर्तन, हनुमान जी के भजनों से एवं शिव तांडव स्त्रोत से कीर्तन में समा बांधा। श्रोताओं ने बाबा श्याम के भव्य दरबार के दर्शन किये एवं ज्योत में आहुति दे कर, धर्म लाभ लिया।
प्रांरभ में भजन गायक जीतू धोरा व साथी कलाकारों का स्वागत महापौर प्रहलाद पटेल, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, उपायुक्त करूणेश डण्डोतिया आदि ने पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया।
रतलाम
10/Apr/2025,
नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित पांच दिवसीय बरबड़ हनुमान मेले के तीसरे दिन 10 अप्रैल गुरूवार को निगम के सांस्कृतिक मंच पर रात्रि 7ः30 बजे से निषेध सोनी का लाफ्टर शो व आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है।
महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप कुमार गांधी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निषा-पवन सोमानी, सामान्य प्रशासन समिति सदस्य परमानन्द योगी पंडित, बलराम भट्ट, कविता चौहान, धीरजकुवंर-किशोरसिंह राठौर, प्रीति-संजय कसेरा, कविता-सुनील महावर, मनीषा-विजयसिंह चौहान, राजस्व समिति सदस्य रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, निशा-पवन सोमानी, स्मिता-राजेश माहेश्वरी, अनिता-वसावा, भावना-हितेश पैमाल, उमा-रामचन्द्र डोई एवं समस्त पार्षदगणों ने नागरिकों से अपील की है कि मेले में आज आयोजित निषेध सोनी का लाफ्टर शो व आर्केस्ट्रा में अधिकाधिक की संख्या में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनावें।