Breaking News

सैलाना महाविद्यालय में विशिष्ट स्वीप गतिविधियों का किया आयोजन

सैलाना महाविद्यालय में विशिष्ट स्वीप गतिविधियों का किया आयोजन

रतलाम

8/May/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम जिले के सैलाना महाविद्यालय में लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा विशिष्ट स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. एस. सी. जैन के निर्देशन में तथा कैंपस एंबेसेडर हर्षवर्धन शर्मा एवं हीरालाल की उपस्थिति में रंगोली, मतदाता जागरूकता रैली, सेल्फी पाईंट व लिटरेसी क्लब की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक भूपेन्द्र मण्डलोई, रासेयो अधिकारी डाॅ.बालकृष्ण चौहान,डाॅ. एस एस रावत ,डाॅ. डी एस मंडलोई, प्रो .अनुप्रिया करोडे,प्रो .हेमलता, स्पोर्ट्स ऑफिसर, रक्षा यादव, डाॅ. मोनिका आमरे, महाविद्यालय परिवार व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थिति थे।

Check Also

देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं ने राजनीति को सेवा का पर्याय बनाया दीपावली मिलन समारोह खास

🔊 Listen to this रतलाम 20/Oct/2025 भारतीय जनता पार्टी का आज जो आधार है, वह …