रतलाम सैलाना रोड एक्सीडेन्ट होने से मोटर सायकल घटना स्थल से चोरी, शिविर मे पुलिस परिवार के बच्चों ने लिया भाग पूछे सवाल पुलिस अधीक्षक एवं काउंसलर्स ने दिये जवाब

रतलाम,

11/May/2023

रतलाम से असलम खा पिता हकीम खा निवासी आजाद नगर उकाला रोड रतलाम का एक्सीडेन्ट होने से उसकी हिरो डीलक्स मोटर सायकल क्र. MP43EE0563 घटना स्थल पर पढी हुई थी जहा से चोरी कर ले गया था । जिस पर से थाना औ.क्षेत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 207/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
★कार्यवाही का विवरणः- घटना की तहकीकात के दौरान पुलिस विवेचना के दौरान आए तथ्यों के आधार पर मुखबीर सूचना के आधार पर संदिग्ध मनीष पिता बद्रीलाल धकडिया जाति चमार उम्र. 22 साल नि. नई आबादी डेलनपुर , राहुल पिता पन्नालाल गायरी उम्र. 21 साल नि. पलदुना थाना नामली हा.मु. बंजली रतलाम एवं भारत पिता बाबुलाल डामर जाति भील उम्र. 20 साल निवासी मेडिकल कालेज के पीछे बंजली रतलाम को दिनांक 09.05.2023 को पुछताछ हेतु थाना लाये बाद पुछताछ करने जुर्म करना स्वीकार किया बाद आरोपियो के मेमो लिये गये जिसमे बताया गया की उक्त आरोपीगण थाना अरनोद जिला प्रतापगढ से चोरी की गई मो.सा. क्र. RJ12SH7760 का उपयोग कर ग्राम डेलनपुर पहुचे जहा एक्सीडेन के घटना स्थल डेलनपुर मे पढी हिरो डीलक्स मोटर सायकल क्र. MP43EE0563 चोरी करना बताया जिसे राहुल ने अपने घर मे छीपाकर रखना बताया था जो राहुल के कब्जे से जप्ती की गई एवं मो.सा. RJ12SH7760 भारत डामर ने अपने घर मे छुपाकर रखी गई थी जो भारत के घर से जप्त की गई । आरोपी मनीष पिता बद्रीलाल धकडिया जाति चमार उम्र. 22 साल नि. नई आबादी डेलनपुर , राहुल पिता पन्नालाल गायरी उम्र. 21 साल नि. पलदुना थाना नामली हा.मु. बंजली रतलाम एवं भारत पिता बाबुलाल डामर जाति भील उम्र. 20 साल निवासी मेडिकल कालेज के पीछे बंजली रतलाम को गिरफ्तार कर जे.आर. हेतु न्यायालय पेश किया गया ।
★आरोपी का पूर्ण ब्योराः- 01. मनीष पिता बद्रीलाल धकडिया जाति चमार उम्र. 22 साल नि. नई आबादी डेलनपुर ,
2 राहुल पिता पन्नालाल गायरी उम्र. 21 साल नि. पलदुना थाना नामली हा.मु. बंजली रतलाम
3. भारत पिता बाबुलाल डामर जाति भील उम्र. 20 साल निवासी मेडिकल कालेज के पीछे बंजली रतलाम
★जप्त सामग्री का विवरणः- 1. हिरो डीलक्स मोटर सायकल क्र. MP43EE0563 2. डिस्कवर मो.सा. क्र. RJ12SH7760 कुल किमती मश्रुका करीबन 40000/- रुपये की जप्त की गई
★आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड का विवरणः- राहुल पिता पन्नालाल गायरी उम्र. 21 साल नि. पलदुना थाना नामली हा.मु. बंजली रतलाम
क्रमांक
अपराध क्रमांक
धारा
1
528/21
452,294,323,506 भादवि ईजाफा 458,440 भादवि
2
572/22
341,294,323,506,34 भादवि

587/22
376,342,323,506,34 भादवि ईजाफा 363,366,366 (ए), 376 डी भादवि व 3(1) W(ii),3(2)v sc/st Act व 5g/6 पाक्सो एक्ट
★सराहनीय भूमिकाः-1. निरी. राजेन्द्र वर्मा 2. सउनि अजमेरसिह भुरिया, 3.प्रआर. 667 राजेन्द्रसिह 4. प्रआर. 458 रितेश पाटीदार 5. प्रआर. 641 विकास बोरासी 6. आर. 500 दिनेश मैडा 7. सै.1032 आनन्द की सराहनीय भूमिका रही है।

रतलाम,

11/May/2023

पुलिस महानिदेशक म.प्र. सुधीर कुमार सक्सेना की पहल पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 6 से 20 साल उम्र के बालक बालिकाओं हेतु व्यक्तित्व विकास एवं खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पुलिस की समस्त इकाइयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। रतलाम में भी पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में दिनांक 01 मई से 31 मई समर कैंप का आयोजन पुलिस लाइन रतलाम में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज बच्चों के लिए कॅरियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम के सभाकक्ष मे किया गया रतलाम जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में इकाई रतलाम में व्यक्तित्व विकास एवं खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों के बालक / बालिकाओं हेतु समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। वही पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने निर्देशन मे एवं सूबेदार श्रीमती मोनिका चौहान के नेतृत्व में दिनांक 10 मई 2023 को करियर मार्गदर्शन सेमिनार का भी आयोजन किया गया है।कॅरियर मार्गदर्शन मे पुलिस परिवार के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिला पुलिस द्वारा आमंत्रित कॅरियर मार्गदर्शक अतिथियों एवं पुलिस अधीक्षक से बच्चों ने अपनी जिज्ञासा एवं स्वरूचि से संबंधित प्रश्न जिनमे संघ लोक सेवा आयोग, लोक सेवा आयोग, सिविल सेवा डॉक्टर, इंजीनियरिंग, बैंकिंग की तैयारी कर कॅरियर बनाने के लिए सवाल किये, जिनका जवाब बखूबी अधिकारियों एवं काउंसलरों ने देकर समाधान किया । साथ ही बच्चों को खेलों मे, बिजनेस करने, स्वरोजगार के क्षेत्र मे कॅरियर बनाने मे भी मार्गदर्शन दिया गया।कॅरियर मार्गदर्शन सेमिनार के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, करियर मार्गदर्शक अतिथि के रूप में श्री सौरभ गुर्जर प्राध्यापक आर्ट्स एंड साइंस महाविद्यालय रतलाम, श्रीमति स्वाति पाठक प्राध्यापक आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज रतलाम, श्यामलाल प्रजापति अध्यापक उत्कृष्ठ विद्यालय रतलाम, अनुज ठाकुर कृषि विशेषज्ञ, सूबेदार श्रीमती मोनिका चौहान एवं पुलिस परिवारजन, लगभग 70 बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …