अभियान के तहत अब तक करीब 1 करोड़ 44 लाख किमत के कुल 950 गुम मोबाईल बाटें जा चुके है, रतलाम पुलिस यातायात को सृदढ़ बनाने हेतु शुरु करेगी विशेष अभियान, साथ ही जारी किया गया पुलिस हेल्पलाईन नम्बर, कार का कांच तोड़कर चोरी करने वाले को औधोगिक रतलाम पुलिस ने किया गिरफ्तार,

रतलाम,

28/Apr/2023

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा लोगो के मोबाईल गुम होने से हुए आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए गुम मोबाईल की बरामदगी हेतु एक विशेष अभियान अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है । अभियान के तहत दिनांक 27 अप्रैल 2023 को जिले में गुम हुए मोबाईल मे से 50 मोबाईल किमती करीब आठ लाख रूपयें के ट्रेस कर धारको को प्रदाय किये गये । जिले में गुम हुए मोबाईलों की जॉच करते अधिकांश मोबाईलों के गुम होने संबंधी तथ्य सामने आये है जिनकी सर्चिंग करने पर ये मोबाईल मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं महाराष्ट्र आदी राज्यो के विभिन्न शहरो मे चलाना ज्ञात हुआ था । सभी मोबाईलो को अलग अलग स्थानो एवं व्यक्तियों से प्राप्त कर उनसे मोबाईल के बारे मे पूछने पर बताया गया कि मोबाईल उन्हें रोड या अन्य स्थान पर गिरा मिला एवं उक्त व्यक्तियो के द्वारा अज्ञानतावश उपयोग करना बताया एंव पुलिस जॉच में सहयोग किया जाने से भविष्य में गुम मोबाईल प्राप्त होने पर निकटम थाने पर जमा करवाने की समझाईश दी गई । बरामद सभी मोबाईलों में अधिकांश मोबईल सेमसंग, विवों, रियलमी, रेडमी, ओप्पों आदि कंपनियों के हैं अभियान के तहत गुम हुए मोबाईल बरामदगी में सायबर सेल के उप निरी. जितेन्द्र चौहान, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, प्र.आर.मनमोहन शर्मा , प्र.आर. हिम्मतसिंह , आर. विपुल भावसार, आर. मयंक व्यास, आर. राहुल पाटीदार, आर. तुषार, एंव थाना दिनदयाल नगर रतलाम के आरक्षक आशीष धानक एंव संदीप कुमावत ने विशेष सराहनीय कार्य किया है। उनके कार्य को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा टीम को 10,000 /- रूपयें के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

नोटः- यदि गुम हुआ मोबाईल किसी व्यक्ति को प्राप्त होता हैं और वह उक्त मोबाईल को ईमानदारी पूर्वक यदि पुलिस को सौपा जाता हैं तो उक्त व्यक्ति को उचित पुरूस्कार से पुरूस्कृत भी किया जावेगा

रतलाम,

28/Apr/2023

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दिनांक 27.04.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे प्रेस वार्ता की गई । प्रेस वार्ता मे श्री बहगुणा द्वारा रतलाम शहर के यातायात को सृदढ़ बनाने हेतु दिनांक 01 मई 2023 से दिनांक 15 मई 2023 तक विशेष अभियान चलाये जाने हेतु बताया गया है जिसमे रतलाम शहर की के यातायात को सुव्यवस्थित चलाने हेतु एवं लोगो को यातायात नियमो का पालन कराये जाने हेतु पुलिस द्वारा सख्ती से चालानी कार्यवाही की जावेगी। पुलिस द्वारा बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले, ट्रिपल सवारी करने वाले, शराब पिकर वाहन चलाने वाले, बिना लाईसेंस के वाहन चलाने वाले, गलत साईड मे वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही की जावेगी साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियो के लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जावेगी। इसके साथ ही शहर की यातायात की समस्याओ मे सुधार किये जाने हेतु नगर निगम के साथ मिलकर संय्युक्त रुप से समस्याओ का निराकरण भी किया जावेगा। श्री बहुगुणा द्वारा जिले मे महिलाओ से छेड़छाड़ करने वाले मनचलो, असामाजिक तत्वो द्वारा अराजकता फैलाने, स्कुल/कॉलेज/कोचिंक संस्थानो के सामने असमाजिक तत्वो के जमावड़े, सूदखोरी, जुआ-सट्टा, सायबर संबंधी फ्रॉड एवं अन्य अवैधानिक गतिविधियो की जानकारी देने के लिये एक हेल्पलाईन नम्बर ( 7049127232) भी जारी किया गया है । किसी भी व्यक्ति को उपरोक्त संबंध मे किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस तक पहुचाना हो तो वह हेल्पलाईन नम्बर पर फोन कर सूचना दे सकता है। हेल्पलाईन पर सूचना देने वाले का नाम सुरक्षा की दृष्टि से गोपनीय भी रखा जावेगा।पुलिस अधीक्षक के समक्ष शहर में सार्वजनिक स्थानो पर शराब पिने एवं अन्य समस्याओ की जानकारी मिलने पर उनके द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान को उक्त समस्याओ का पता कर निराकरण हेतु निर्देशित भी किया गया है। प्रेस वार्ता मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान, यातायात डीएसपी श्री अनिल रॉय एवं रक्षित निरीक्षक श्री खिलावन कंवर मौजुद रहै।

रतलाम,

28/Apr/2023

★घटना का विवरणः- दिनांक 21.03.23 को रात्रि करीब 08.30 बजे राजभोग रेस्टोरेंट के पास कस्तुरबा नगर रतलाम में फरियादी नितिन पिता अशोक कुमार आर्य उम्र 32 निवासी बी-126 सनसिटी कालोनी रतलाम की कार क्रमांक एमपी 04 सीपी 6277 का कांच तोड़कर कार में रखा लेपटाप बेग चोरी कर ले गया था । जिस पर से थाना औ.क्षेत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 160/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

★कार्यवाही का विवरणः- घटना की तहकीकात के दौरान पुलिस विवेचना के दौरान आए तथ्यों के आधार पर तथा इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल रहने वाले संदिग्धों पर लगातार नजर रखने एवं फरियादी पुरुष द्वारा बताए गए हुलिए तथा सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही आरोपी कैलाश पिता प्रताप डामोर उम्र 30 साल निवासी बंजली को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसने घटना स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक- 21.03.23 की रात को राजभोग रेस्टोरेन्ट के पास कस्तूरबा नगर रतलाम से रोड़ किनारे एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार से आरोपी कैलाश डामोर द्वारा फरियादी की कार का कांच तोड़कर कार के अंदर रखा लेपटाप बेग रूपयों से भरा समझकर चुरा लिया था तथा अपने घर पर ले जाकर छुपा दिया था । । आरोपी कैलाश पिता प्रताप डामोर नि. ग्राम बंजली से एक ब्राउन कलर का लेपटाप बेग जिसमें सेमसंग गेलेक्सी बुक टु प्रो लेपटॉप और उसका चार्जर व स्मार्ट वाच का चार्जर व कंपनी की डायरी जप्त कर गिरफ्तार कर जे.आर. हेतु न्यायालय पेश किया गया ।

★आरोपी का पूर्ण ब्योराः- 01. कैलाश पिता प्रताप डामोर उम्र 30 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास ग्राम बंजली

★जप्त सामग्री का विवरणः- 1. एक ब्राउन कलर का लेपटाप बेग सेमसंग गेलेक्सी बुक टु प्रो लेपटॉप और उसका चार्जर व स्मार्ट वाच का चार्जर व कंपनी की डायरी *कुल क़ीमती करीबन- 80,000/- रूपये

★आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड का विवरणः-
क्रमांक
अपराध क्रमांक
धारा
1.
529/19
323,294,506 भादवि
2.
642/21
323,294,506,34 भादवि
3.
109/19
294,323,506,34 भादवि

★सराहनीय भूमिकाः-1. निरी. राजेन्द्र वर्मा 2. प्र.आर. 01 सुरेश चौहान 3. प्र.आर. 104 नौशाद खान 4.प्र.आर. 148 मानसिंह चौहान 5. आर. 1081 संजय चौहान 6. आर. 626 जसवंत 7. आर. 788 दिपकसिंह 8. आर. 828 संदीप शर्मा 9.आर 324 हिम्मतसिंह 10.आर. सायबर सेल हिम्मतसिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …