आईटीआई आलोट में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ, मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज 27 जुलाई को 179 विद्यालयों की टीमें प्रतियोगिता में लेंगी भाग, रतलाम जिले में 3 लाख 19 हजार हेक्टेयर में की गई खरीफ फसलों की बोनी, विकास पर्व के अंतर्गत जिले में विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया गया,

रतलाम,

19/July/2023,

कौशल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित शासकीय आईटीआई आलोट में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल 14 जुलाई से खोला गया है। प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु 21 जुलाई तक किए जा सकते हैं। प्राचार्य आईटीआई ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं कियोस्क के माध्यम से या स्वयं पोर्टल पर फार्म भरकर चाईस फिलिंग कर सकते हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आलोट में प्रवेश हेतु विद्युतकार, फीटर, वेण्डर, कोपा, मैकेनिक, डीजल एवं सर्वेयर व्यवसाय उपलब्ध है। अधिक जानकारी हेतु व्यक्तिगत रुप से शासकीय आईटीआई आलोट हेल्पडेस्क पर सम्पर्क कर सकते हैं,

रतलाम,

19/July/2023,

पर्यटन विभाग मध्यप्रदेश जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य देश के समृद्धशाली इतिहास, परंपरा, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगकला, प्राकृतिक, समृद्धि, महापुरुष पर्यटन महत्त्व की संभावनाओं आदि से परिचित कराना है। पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करना है। रतलाम में प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय सागोद रोड पर किया जाएगा जिसमें 179 विद्यालयों की टीमें हिस्सा लेंगी शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अरुण कुमार पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण के लिए निर्धारित समय प्रातः 9.00 से 10.00 बजे तक पंजीयन कार्य किया जाएगा तथा प्रातः 10.00 से 12.00 तक लिखित प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें 6 सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन द्वितीय चरण के लिए किया जाएगा। दोपहर 12.00 से 2.30 तक भोजन तथा मूल्यांकन किया जाएगा एवं दूसरे चरण में दोपहर 2.30 से 4.30 तक क्विज प्रतियोगिता मल्टीमीडिया का आयोजन किया जाएगा, इसमें शामिल सभी 6 टीमों में से 3 टीमों का चयन किया जाएगा जो जिले की टॉप 3 विजयी टीम कहलायेंगे। प्रथम तीन विजेता टीमों को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटल्स में 2 रात्रि 3 दिन तथा शेष तीनों विजेता टीमों को एक रात्रि 2 दिन ठहरने के लिए कूपन प्रदान किए जाएंगे। बाकि सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार दिए जाएंगे प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित क्विज के प्रश्न पत्र में पर्यटन से संबंधित परिक्षेत्र, कला संवर्धन, आध्यातम प्राकृतिक, सांस्कृतिक परिवेश से संबंधित प्रश्न होंगे। दूसरे चरण में क्विज प्रतियोगिता मल्टीमीडिया आधारित होगी, जिसमें भी वीडियो के माध्यम से मध्यप्रदेश पर्यटन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। एक विद्यालय से 3 प्रतियोगियों की एक ही टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगी और उस टीम के तीनों प्रतियोगी प्रश्न पत्र को एक साथ मिलकर हल कर सकेंगे। जिल्ो के 179 शासकीय, अशासकीय विद्यालयों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कक्षा 9 वीं से 12 वीं के छात्र-छात्राओं का पंजीयन किया गया है, जिन्हें उत्कृष्ट उ.मा.वि. में प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रातः 9.00 से आनलाईन पंजीयन की प्रति के साथ उपस्थित रहना होगा रतलाम में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में आवश्यक तैयारियों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, कोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य, जिला शहरी विकास अभिकरण के श्री अरुण पाठक, उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत, जिला शिक्षा अधिकारी क्विज मास्टर श्री ललित मेहता को आयोजन को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया है

रतलाम,

19/July/2023,

जिले में इस वर्ष खरीफ मौसम में 3 लाख 19 हजार 950 हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई की गई है। इनमें सर्वाधिक रकबा 2 लाख 53 हजार हेक्टेयर सोयाबीन का है। इसके अलावा 26 हजार 500 हेक्टेयर में मक्का, 7 हजार हेक्टेयर में उड़द, 2100 हेक्टेयर में अरहर, 1800 हेक्टेयर में मूंगफली तथा 1000 हेक्टेयर में तिल की बुवाई भी की गई है। उक्त जानकारी मंगलवार शाम आयोजित बैठक में दी गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कृषि विभाग के साथ ही उद्यानिकी, मत्स्य, सहकारिता, नागरिक आपूर्ति विभागों की भी समीक्षा की गई। बैठक में सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थ कलेक्टर ने बैठक में समीक्षा करते हुए उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि खरीफ मौसम में किसानों को उर्वरकों की किसी भी स्तर पर कमी नहीं आने दी जाए। राज्य स्तर से लगातार संपर्क रखें, उर्वरक स्टॉक की जानकारी किसानों को सतत प्रदान की जाए। फसल निरीक्षण के लिए दलों का गठन करें, दलों द्वारा मैदानी क्षेत्र का सतत भ्रमण करते हुए रिपोर्ट प्रेषित की जाए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कृषि सहित सभी विभागों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किसान हित में लागू की गई योजनाओं की व्यापक रूप से जानकारी किसानों को दी जाए। साथ ही अधिकाधिक कृषकों को लाभान्वित किया जाए। कृषि विभाग तथा अन्य सभी विभाग अपने कार्यों में पारदर्शिता रखें कलेक्टर द्वारा कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजना अंतर्गत दाल तथा अंतभर्ती फसल के तहत गेहूं के प्रदर्शन रकबे में वृद्धि के प्रस्ताव शासन को भेजे जाए ताकि ज्यादा किसान लाभान्वित हो सके। बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजना अंतर्गत वर्ष 23-24 में 7564 किसानों को लाभान्वित करने के लक्ष्य के विरुद्ध 1247 किसानों को लाभान्वित किया गया है। उन किसानों पर डेढ़ करोड़ रुपया वहन किया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन मोटा अनाज योजना अंतर्गत वर्ष 2320 में कृषि विभाग द्वारा मक्का क्लस्टर प्रदर्शन में 50 सूक्ष्म तत्व में 40 जैव उर्वरक 56 पौध संरक्षण में 100 रसायन तथा खरपतवार नाशी घटक में 72 किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इसके विरुद्ध मक्का क्लस्टर प्रदर्शन सूक्ष्म तत्व तथा जैव उर्वरक में लक्ष्य की पूर्ति की जा चुकी है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कपास योजना अंतर्गत वर्ष 2023 में कपास क्लस्टर प्रदर्शन के तहत 20 तथा पौध संरक्षण रसायन के तहत 40 का लक्ष्य प्राप्त होकर शत-प्रतिशत पूर्ति की जा चुकी है। इस योजना में किसानों को 8 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान कपास क्लस्टर प्रदर्शन में दिया जाता है एवं 50 प्रतिशत या 500 रुपए प्रति हेक्टेयर राशि पौध संरक्षण रसायन घटक में दी जाती है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजना की भी जानकारी दी गई। इसका राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2023-24 में 17 हजार 500 स्वाइल हेल्थ कार्ड वितरण के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 12 हजार कार्ड वितरित किए जा चुके हैं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2023-24 की जानकारी में बताया गया कि 17 जुलाई को पोर्टल किसानों के पंजीयन हेतु खोला गया है। पंजीयन उपरांत लाटरी के माध्यम से किसानों का चयन करके अनुदान भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। पीएम कृषि सिंचाई योजना में 277 स्प्रिंकलर उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। इस योजना में लघु सीमांत हितग्राहियों के लिए कीमत का 55 प्रतिशतएवं बड़े हितग्राहियों को 45 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 5 हेक्टेयर के लिए दिया जाता है कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि विभाग द्वारा जुलाई माह में 2503 मैट्रिक टन गेहूं, 1753 मेट्रिक टन चावल, 136 मेट्रिक टन नमक, 53 मेट्रिक टन फोर्टीफाइड साल्ट तथा 15 मेट्रिक टन शक्कर का उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से वितरण किया गया है। जिले में 521 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से 2 लाख 39 हजार 506 पात्र परिवारों के 9 लाख 82 हजार 541 सदस्य लाभान्वित किए जा रहे हैं। जिले में राशन माफिया के विरुद्ध विगत अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक कुल 10 प्रकरण निर्मित किए गए जिनमें से 6 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करवाई गई। इन प्रकरणों में गेहूं, चावल तथा वाहन जप्त किए गए हैं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना अंतर्गत जिले के आदिवासी विकासखंडों सैलाना तथा बाजना के 20 सेक्टर्स में हितग्राहियों को घर बैठे राशन वाहनों के द्वारा पहुंचाया जा रहा है। यहां व्यवस्था उन ग्रामों के लिए की गई है जहां उचित मूल्य की दुकान नहीं है। उद्यानिकी विभाग की समीक्षा में बताया गया कि विभाग द्वारा क्षेत्र विस्तार सब्जी क्षेत्र, विस्तार पुष्पक्षेत्र, विस्तार मसाला क्षेत्र, विस्तार संरक्षित क्षेत्र, उच्च कोटि सब्जी की खेती, गुलाब की खेती, शेड नेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, कृषक प्रशिक्षण, जिला स्तरीय सेमिनार, बेकहाउस, ट्रैक्टर पावर टिलर इत्यादि घटकों में कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा बैठक में दुग्ध संयंत्र रतलाम तथा कृषि उपज मंडी की भी समीक्षा की गई।

रतलाम,

19/July/2023,

जिले में विकास पर्व के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन विकासात्मक कार्यों का निर्माण, भूमिपूजन, लोकार्पण किया जा रहा है। इसी क्रम में रतलाम में 18 जुलाई को जवाहर नगर में 22 लाख रुपए लागत के कम्युनिटी हॉल का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान महापौर श्री प्रहलाद पटेल तथा क्षेत्रीय पार्षद उपस्थित थे आलोट जनपद पंचायत क्षेत्र में ग्राम पंचायत गुलबालोद में विगत दिवस आयोजित कार्यक्रम में गौशाला, वर्मी कंपोस्ट पिट तथा निर्मल नीर का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा ताल में दिव्यांगजनों को निःशुल्क सामग्री का वितरण किया गया। विकास पर्व के अंतर्गत 19 जुलाई को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नलकूई में चेक डैम निर्माण, लोकार्पण, भाटी बड़ोदिया में अमृत सरोवर तालाब निर्माण, ग्राम धोलका में पंचायत भवन का लोकार्पण होगा

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …