Breaking News

आज रतलाम शहर सहित जिले के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए छाछ, लस्सी, पेयजल, केरी पना इत्यादि की व्यवस्था,

रतलाम,

13/May/2024,

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 13 मई को मतदान होने जा रहा है। इस अवसर पर  मताधिकार के उपयोग हेतु मतदान केन्द्रों पर आने वाले मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा रतलाम शहर के 77 तथा जिले के कुल 137 मतदान केन्द्रों पर छाछलस्सीकेरी का पनापेयजल इत्यादि व्यवस्थाएं रहेगी मतदान दिवस पर रतलाम शहर में मतदाताओं के लिए 11 मतदान केन्द्रों पर कलेक्टर श्री राजेश बाथमजिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तवमहिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा तथा अन्य अधिकारियों द्वारा छाछकेरी का पानालस्सी आदि की व्यवस्थाएं की गई है। इसी तरह शहर में जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा 20 मतदान केन्द्रों परसेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 42 मतदान केन्द्रों परलायंस क्लब द्वारा दो मतदान केन्द्रों परसांची दुग्ध संघ द्वारा 11 मतदान केन्द्रों पर तथा सराफा एसोसिएशन द्वारा दो मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए गर्मी के दृष्टिगत लस्सीछाछकेरी का पना आदि व्यवस्था रहेगी इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा रतलाम ग्रामीण के 10 मतदान केन्द्रोंविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के आठ मतदान केन्द्रोंविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा के 9 मतदान केन्द्रों तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के 22 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए उपरोक्त व्यवस्थाएं रहेगी।

Check Also

किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रेरित करें कलेक्टर बाथम समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सीएम डैशबोर्ड पर रतलाम जिले की रैंकिंग प्रदेश में 5 वें स्थान पर, शिप्रा नदी के दसवा घाट पर श्रमदान किया गया,

🔊 Listen to this रतलाम, 22/Apr/2025 समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टर …