रतलाम,
22/Jul/2024,
1.दिनाक 14/07/24 को थाना दीनदयाल नगर में अपराध क्रमांक 523/24 में हंसराज गुर्जर निवासी धीरज शा नगर ने बताया की उनका बेटा अभिषेक गुर्जर उम्र 17 वर्ष 4 माह निवासी धीरज शाह नगर घर से बिना बताए कही चले गया है जिस पर सीसीटीवी कंट्रोल में जनसहयोग द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे वा शासकीय कैमरों जो शहर के सभी मुख्य चौराहों पर लगे को चेक करने पर उक्त बालक रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिया थाना पुलिस को तत्काल मौके पर भेज कर बालक से पूछताछ करने पर नाम अभिषेक गुर्जर बताया जिस पर बालक को थाने लेजा कर माता पिता के सुपुर्द किया,
2.दिनाक 19/07/24 को थाना दीनदयाल नगर रतलाम में अशोक दया निवासी टाटा नगर गली no.08 ने बताया की उनका बेटा शूभम दया उम्र 26 साल निवासी टाटा नगर गली no.08 घर से बिना बताए कही चले गया हे जिस पर थाने में गुम इंसान क्रमांक 93/24 दर्ज कर सीसीटीवी कंट्रोल में जनसहयोग द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे वा शासकीय कैमरों जो शहर के सभी मुख्य चौराहों पर लगे को चेक करने पर उक्त गुम व्यक्ति महू बस स्टैंड पर दिखा वा शहर में घूमता हुवा दिखाई दिया जिस पर वा अपने दोस्त के था चले गया जिस पर थाना पुलिस द्वारा गुम व्यक्ति को थाने पर लेकर आई वा घर वालों के सुपुर्द किया गया
सरहनिया भूमिका-:
उप निरीक्षक -राजा तिवारी सीसीटीवी प्रभारी
स उ नि -दिनेश कुमार थाना दयाल नगर
आर. 651 राव जी गणावा थाना दयाल नगर
आर. 1132 पवन जाट थाना दयाल नगर
आर.03 पारस चावला सीसीटीवी कंट्रोल
आर. 607 देवेंद्र डोडिया सीसीटीवी कंट्रोल
आर. 1203 लाखन धाबाई सीसीटीवी कंट्रोल
Bharat24x7News Online: Latest News