Breaking News

निर्धन बालक यश की फीस माफ होगी कलेक्टर बाथम ने अधिकारी को दिए निर्देश जनसुनवाई संपन्न, आगामी 2 अगस्त को विशेष आईटीआई प्लेसमेंट केंपस, रतलाम विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न,

रतलाम,

24/Jul/2024,

जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई इस दौरान कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जनसुनवाई करते हुए आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना ओर उनके निराकरण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को जारी किए। इस दौरान अपर कलेक्टर सुश्री शालिनी श्रीवास्तवश्री आर एस मंडलोईएसडीएम श्री अनिल भानाश्री विवेक सोनकरडिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्माश्रीमती राधा महंत ने भी जनसुनवाई की इस दौरान जावरा फाटक रतलाम निवासी घनश्याम राठौर ने आवेदन दिया कि वह मजदूरी करता हैउसका पुत्र यश राठौड़ स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ता हैं वह अपने पुत्र की स्कूल फीस भरने में असमर्थ है। इस पर कलेक्टर श्री बाथम ने संवेदनशीलता के साथ आवेदन पर विचार करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल जांच करके प्रतिवेदन देने एवं बच्चों के फीस माफ कराने की कार्रवाई करें। इसी प्रकार ग्राम सिखेड़ी के दिनेश ने आवेदन दिया कि उसके दो बच्चे नाम लिखे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं जिनको वह अब सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहता है परंतु स्कूल द्वारा अनुचित रूप से 28000 रुपए की मांग स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए की जा रही है। आवेदक इतनी राशि देने में असमर्थ है। आवेदन पर कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को जांच एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए।

जिले के ग्राम बोदीना की महिला सरोज ने आवेदन दिया कि उसके पति की मृत्यु पश्चात अब तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है इस कारण शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उसके आवेदन पर एसडीएम सैलाना को निर्देश जारी किए गए।

इसी प्रकार का एक आवेदन मंगली बाई भाबर निवासी घोड़ा खेड़ा द्वारा दिया गया जिसमें बताया गया कि उसके पति का निधन हो चुका है परंतु मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संबल का लाभ नहीं मिल पाया हैं। आवेदन पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश जारी किए गए। इसी तरह ग्राम पींगराला तहसील पिपलोदा की राधाबाई ने भी आवेदन दिया कि उसके पति की मृत्यु हो गई है परिवार में तीन नाबालिक बच्चे हैं कमाने वाला कोई नहीं है आर्थिक सहायता दी जाए। इस संबंध में जावरा एसडीएम को कलेक्टर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

ग्राम देलवास तहसील लाल निवासी जसवंत सिंह द्वारा आवेदन दिया गया कि उनके पैतृक भूमि में आने जाने का रास्ता गांव के अन्य व्यक्तियों द्वारा रोक दिया गया हैतत्काल रास्ता खुलवाया जाए कार्रवाई के संबंध में एसडीएम आलोट को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में ग्राम उखेडिया निवासी गोवर्धन द्वारा नक्शे में बटांकन एवं तरमीम करने हेतु आदेश प्रदान करने का आवेदन दिया गया। इसी तरह ग्राम संगत तहसील रावटी निवासी रमेश पिता हरजी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का आवेदन दिया गया। ग्राम देलवास तहसील लाल की कुंता बाई द्वारा आवेदन में बैंक द्वारा पेंशन नहीं देने की शिकायत तथा ग्राम ऊपरवाडा तहसील पिपलोदा निवासी अशोक रारोटिया द्वारा उसके घर पर नल जल योजना के तहत जलप्रपात नहीं करने के संबंध में शिकायत की गई। समस्त आवेदनों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कलेक्टर श्री बाथम द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

रतलाम,

24/Jul/2024,

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सैलाना रोड रतलाम पर आगामी अगस्त को विशेष आईटीआई प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा जिसमें सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कंपनी के हंसलपुर प्लांट के लिए विभिन्न आईटीआई ट्रेड्स के केवल पुरुष आवेदको के लिए लगभग 500 रिक्त पदों पर भरती की जाएगी।

भरती के लिए योग्यता 40% अंकों के साथ कक्षा दसवीं एवं 50% अंकों के साथ आईटीआई प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसमें फीटरडीजल मैकेनिकमोटर मैकेनिकटर्नरमशीनीस्टवेल्डरइलेक्ट्रीशियनटूल एंड डाई मेकरप्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटरट्रैक्टर मैकेनिकपेंटर जनरलइलेक्ट्रॉनिक्सवायरमैनशीट मेटलआईटीआई ट्रेड्स उत्तीर्ण आवेदको की भर्ती होगी वेतन 23300 रुपए तथा स्टाइपेंड 17800 अप्रेंटिशिप के लिए बताया गया है।

कैंपस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक  http://forms.gle/2mJAjN7h4eBfhqzX8 पर समस्त आवेदक पंजीयन कर सकते हैं अगस्त को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सज्जन मिल के सामने सैलाना रोड रतलाम में उपस्थित होकर कैंपस में भाग ले सकते हैं। आयोजन के दिन अपने समस्त मूल्य प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आईटीआई परिसर में प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होंगे। भार्ती कंपनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। उपरोक्त कैंपस में प्रतिभागिता कोई मार्ग व्यय या यात्रा व्यय नहीं दिया जाएगा।

रतलाम,

24/Jul/2024,

 

रतलाम 23 जुलाई 2024/रतलाम विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्राधिकरण में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों का गत जुलाई 2023 यह वृद्धि प्रतिशत मंहगाई भत्ते का लाभ दिये जाने के साथ ही कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को माह अप्रेल 2024 से वृद्धि मानदेय का लाभ दिए जाने को निर्णय लिया गया। बैठक में नगर विकास स्कीम-02 में सम्मिलित करण नगरराम नगर एवं आदर्श नगर की योजना क्रमांक 03 मां कालिका विहार तथा योजना क्रमांक 04, श्री परशुराम विहार में रिक्त भूखण्डों का व्ययन एमपी ऑनलाईन के माध्यम से उच्चतम बिड आमंत्रित कर किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्राधिकरण की सीईओ संजय कुमार शर्मा ने वर्ष 2024-2025 का राशि रूपये 98.24 लाख की बचत का बजट प्रस्तुत किया गया। जिसे संचालक मण्डल द्वारा सर्वानुमति से पारित किया गया।

बैठक में कलेक्टर राजेश बाथमसदस्य वनमंडलधिकारीअनुराग सिंह कार्यपाल यंत्री लोक निर्माण विभागहिमांशु भट्ट आयुक्त नगर पालिका निगमविनोवा तिवारी म.प्र. विद्युत मण्डलएम.एल. वर्मा उप संचालकनगर तथा ग्राम निवेशलोक स्वास्थ्य यांत्रिका तथा आरडीए के सीईओ संजय कुमार शर्माकार्यपालन यंत्री सचिन हरित प्र. लेखाधिकारी राजेश उपाध्याय उपस्थित थे।

 

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …