एक पौधा मां के नाम ओर नशा मुक्ति का संकल्प लेकर नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम कक्षा का शुभारंभ, आयुष्मान कार्ड काम आया बालक ईशान की हुई निशुल्क सर्जरी, हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर के विभिन्न वार्डो में निकली तिरंगा यात्रा

रतलाम,

12/Aug/2024,

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम कक्षा का शुभारंभ शासकीय प्रधानमंत्री एक्सीलेंस महाविद्यालय में हुआ। मुख्य अतिथि महर्षि पतंजलि योग संस्थान पूर्व अध्यक्ष भरत दास बैरागी ने विद्यार्थियों को उद्बोधन देते हुए कहा कि हम सबको समाज में सकारात्मक संदेश देना है, इसके लिए पर्यावरण हमारे सबके लिए एक अनूठा माध्यम हो सकता है, जिसके माध्यम से समाज का प्रत्येक व्यक्ति हमसे जुड़कर कार्य करें। समाज में नशा मुक्ति को खत्म करने के लिए हम सबको ग्राम, वार्डों में संकल्प अभियान के माध्यम से प्रयास करते रहना है विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि नेतृत्व विकास के माध्यम से विकासखंड रतलाम में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए नेतृत्व क्षमता निखारने के लिए यह चित्रकूट यूनिवर्सिटी के द्वारा अनूठा पाठ्यक्रम चलाए जा रहा है। समाजसेवी विकास जाट ने कहा कि समाज में सामाजिक समरसता के साथ-साथ एक अच्छे नागरिक का निर्माण करने हेतु इस पाठ्यक्रम को प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से समाज में अच्छा संदेश जाना चाहिए ऐसे कार्य हम सब करें। पतंजलि भारत स्वाभिमान के युवा प्रभारी प्रेम पूनिया ने कहा कि जीवन में नेतृत्व के साथ-साथ योग अध्याय का होना अत्यंत आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति योगी बने निरोगी बने इसके लिए हम सब नेतृत्व करता समाज में इस प्रकार के लोगों का निर्माण करें जो समाज को आगे बढ़ने का कार्य कर सके महाविद्यालय प्राचार्य  मिश्रा द्वारा पाठ्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इस पाठ्यक्रम के माध्यम से कॉलेज में भी सकारात्मक विकास हो, महाविद्यालय का नाम पूरे प्रदेश भर में अग्रणी रहे, इसके लिए आप सभी सतत प्रयास करें। कार्यक्रम के पश्चात समस्त विद्यार्थियों को नशा मुक्ति तिरंगा अभियान की शपथ दिलाई और एक पौधा मां के नाम महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन परामर्शदाता राजेश सोलंकी ने किया, आभार मेंटर्स मेघा ने माना। इस अवसर पर नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि ओम प्रकाश पाटीदार, नरेन्द्र, मेंटर्स रघुवीर सिंह, प्रदीप बीडवाल, हरीश कुमावत सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रतलाम,

12/Aug/2024,

जिले के विकासखंड आलोट के ग्राम नेगरून निवासी बाबूलाल मालवीय छोटा-मोटा मिस्त्री का काम करके अपना जीविकोपार्जन करते हैं। उनके पास आयुष्मान कार्ड है, ग्राम नेगरून उप स्वास्थ्य केंद्र लसूडिया खेडी के अंतर्गत आता है। श्रीमती संगीता तथा श्री बाबूलाल मालवीय के पुत्र ईशान का जन्म वर्ष 2022 में शासकीय स्वास्थ्य केंद्र ताल में हुआ था ग्राम की एएनएम ममता पाटौदी जब भी ईशान को टीकाकरण के लिए बुलाती थी, तो उसकी माता ईशान की तबीयत खराब होने के बारे में बताया करती थी। ऐसे में ईशान की मां को गांव की आशा कार्यकर्ता गोपी, दीपिका शर्मा, सहयोगी हेमलता शर्मा ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निशुल्क उपचार कराने की सलाह दी। एएनएम ममता पाटौदी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत चिकित्सक डॉक्टर मंसूर नागोरी और डॉक्टर संतोष से ईशान की जांच कराई। जांच के दौरान डॉक्टर मंसूर नागौरी ने ईशान को अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर में जांच कराने की सलाह दी, जहां जांच करने पर चिकित्सकों ने बताया कि ईशान के दिल में छेद है, इसके लिए उन्होंने 3 महीने तक उपचार किया उपचार के बाद लाभ नहीं होने के कारण माता-पिता ने फिर से ईशान को इंदौर अरविंदो अस्पताल में दिखाया यहां चिकित्सकों ने उन्हें अपोलो राजश्री अस्पताल इंदौर में दिखाने की सलाह दी, अपोलो हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने ईशान के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड संबंधी कार्रवाई की लगभग एक लाख 20 हजार रुपए के हृदयरोग सर्जरी पैकेज के आधार पर ईशान के हृदय रोग में निशुल्क सर्जरी की गई, सर्जरी उपरांत ईशान अब पूरी तरह स्वस्थ है। ईशान के माता-पिता का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना के बगैर उनके लिए ईशान की सर्जरी कराना संभव नहीं था। बालक के माता-पिता मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निशुल्क उपचार के लिए धन्यवाद देते हैं। ईशान के पिता बाबूलाल मालवीय का मोबाइल नंबर 9111061586 है।

रतलाम,

12/Aug/2024,

नगर के प्रत्येक नागरिक में देशभक्ति की भावना ओर अधिक प्रबल किये जाने हेतु हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर निगम द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो में तिरंगा यात्रा निकाली गई। वार्डो में निकाली गई तिरंगा यात्रा में नगर निगम अधिकारी, कर्मचारियों सहित नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लिए हुए देश भक्ति नारों से नागरिकों में देशभक्ति की भावना को ओर अधिक प्रबल किया महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, महापौर परिषद सदस्य श्री सर्वश्री भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, सपना त्रिपाठी व पार्षदगणों ने नागरिकों से अपील की है कि वे हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर व दुकानों में तिरंगा अवश्य लगाये और तिरंगे के साथ सेल्फी ले कर गूगल पर जा कर हर घर तिरंगा सर्च करके सेल्फी को अपलोड करे और सर्टिफिकेट डाउनलोड करें झण्डा प्राप्त करने में नागरिकों को अगर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो वे अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, अम्बेडकर मांगलिक भवन पोलोग्राउण्ड, अमृत सागर उद्यान, हरमाला पम्प हाउस, नगर निगम कार्यालय संपत्तिकर काउंटर, पांजरा पोल एनयूएलएम कार्यालय, माणक चौक वाचनालय, मानस भवन व कस्तुरबा नगर पानी की टंकी झोन कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं

 

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …