जिले में 17 सितंबर को लगभग ढाई हजार हितग्राही परिवार गृह प्रवेश करेंगे, अधिकारी कर्मचारी 17 सितंबर को अलकापुरी चौराहे पर श्रमदान करेंगे, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 20 सितंबर को रतलाम में,

रतलाम,

 17/Sep/2024, 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत देशभर में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाएंगे। इस अवसर पर रतलाम जिले के भी लगभग ढाई हजार हितग्राही परिवार गृह प्रवेश करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्टर सभाकक्ष में होगा। कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित होगा। इसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। उक्त कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम कार्यक्रम का प्रसारण कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में किया जाएगा।

रतलाम,

 17/Sep/2024, 

कलेक्टर राजेश बाथम सहित जिला अधिकारी कर्मचारी 17 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे रतलाम शहर के अलकापुरी चौराहे पर श्रमदान करेंगे। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान कार्य किया जाएगा।

रतलाम,

 17/Sep/2024, 

रतलाम स्थित प्रतिष्ठान इप्का लेबोरेटरीज लि., अंकलेसरिया ऑटोमोबाईल्स संतोष इंटरप्राईजेज, पटेल मोटर्स (इंदौर) प्रा. लि. मारूति मेंटेनेन्स सर्विसेस आदि प्रतिष्ठानों द्वारा अप्रेन्टिसशिप व प्लेसमेंट के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (PMNAM) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम में  20 सितंबर 2024 को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आई.टी.आई के विभिन्न व्यवसायों एवं 12 वीं तथा स्नातक के रिक्त पदों के लिए कंपनियों द्वारा भर्ती की जाएगी उपरोक्त मेले में कंपनियों द्वारा महिला/पुरूष दोनों उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा एवं अप्रेंटिसशिप के दौरान नियमानुसार Stipend  भी दिया जाएगा प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेंला(PMNAM) में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक http://forms.gle/nwHQJC4TnDkPrj1x5 पर समस्त पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते है तथा 20 सितंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम में उपस्थित होकर उपरोक्त अप्रेंटिसश्पि मेले में भाग ले सकते है आयोजन के दिन अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आई टी आई परिसर में प्रातः 10:00 बजे उपस्थित हो। भर्ती कंपनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। मेले में प्रतिभागिता हेतु आवेदकों को कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …