Breaking News

पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने वाले के 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस का अभिनव प्रयास सायबर धोखाधड़ी के प्रति फ्लेक्स पोस्टर के माध्यम से किया जाएगा जागरूक,

रतलाम,

27/Dec/2024,

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शहर में हुई चाकूबाजी की घटनाओं के दृष्टिगत नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम एवं शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में गश्त/पेट्रोलिंग करने एवं अवैध गतिविधियों एवं आदतन बदमाशों पर नजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों की चैंकिंग एवं अवैध रूप से चाकू छुरा लेकर घूमते पकड़े जाने पर कड़ी वैधानिक कारवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए।
इसी तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शहर में रात्रि में बेवजह घूमने वालों, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों, नशे में वाहन चलने वालों, होटल, लॉज, ढाबा की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान दिनांक 25.12.24 को 03 लोगों को अवैध रूप से चाकू लेकर घूमते पकड़ा। शहर में पिछले 03 दिन में 07 लोगों को अवैध धारदार हथियार लेकर घूमते हुए पकड़ा गया।

1. दिनांक 25.12.24 को थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा रेहान पिता जब्बार खान उम्र 19 वर्ष निवासी जूनी कलाल सेरी हरमाला रोड रतलाम को चाकू लेकर घूमते पकड़ा।
2. दिनांक 25.12.24 को थाना आई ए रतलाम पुलिस द्वारा लखन पिता चरणदास धनंजय उम्र 25 वर्ष निवासी मीराकुटी गांधीनगर रतलाम को चाकू लेकर घूमते पकड़ा।
3. दिनांक 25.12.24 को थाना माणक चौक पुलिस द्वारा अनिल राजा पिता कालूराम बामनिया उम्र 27 वर्ष निवासी भगतपुरी रतलाम को चाकू लेकर घूमते पकड़ा।
4. दिनांक 23.12.24 को थाना डीडी नगर पुलिस द्वारा समीर उर्फ अयान मार्बल पिता शहजाद मार्बल खान उम्र 19 वर्ष निवासी रहीम नगर रतलाम को तलवार के साथ पकड़ा।
5. दिनांक 23.12.24 को थाना डीडी नगर पुलिस द्वारा आर्शिल पिता अब्दुल रशिद मेव निवासी मदीना कॉलोनी रतलाम को तलवार के साथ पकड़ा।
6. दिनांक 23.12.24 को थाना माणक चौक पुलिस द्वारा जीतू मईड़ा पिता रमेशचंद्र मईडा उम्र 22 वर्ष निवासी बजरंग नगर रतलाम को चाकू के साथ पकड़ा
7. दिनांक 23.12.24 को थाना माणक चौक पुलिस द्वारा रितिक मईड़ा पिता उदयसिंह मईडा उम्र 24 वर्ष निवासी बजरंग नगर रतलाम को चाकू के साथ पकड़ा।
सभी आरोपियों के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
रतलाम पुलिस द्वारा अवैधानिक रूप से हथियार लेकर घूमने वालों के विरुद्ध अभियान के तहत लगातार चेकिंग की जा कर कड़ी वैधानिक कारवाई लगातार जारी रहेगी।

रतलाम,

27/Dec/2024,

रतलाम पुलिस द्वारा सायबर अपराधों के प्रति आम नागरिकों में जनजागरुकता फैलाने प्रयासों के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा सायबर जागरूकता फ्लेक्स एवं पोस्टर्स का विमोचन किया गया सायबर अपराधों के प्रति जागरूकता संदेशों एवं सायबर हेल्पलाइन नंबर के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से जिले के सभी थाना, चौकी, कार्यालयों, स्कूल्स, कॉलेज्स आदि सार्वजनिक स्थानों पर फ्लेक्स एवं पम्पलेट लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Check Also

सूफी शाह सैय्यद जियारत अली मलंग हक्कानी मदारी ने मुजावर सेना द्वारा वक्फ संशोधन 2025 पर चलाए जा रहे जन जागृति अभियान

🔊 Listen to this आगर मालवा रतलाम  17/Apr/2025 वक्फ संशोधन विधेयक के मामले पर गठित …