Breaking News

नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

रतलाम

9/Oct/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले के घोड़ा पल्ला में नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश शासन की योजना अनुसार छठी में भर्ती होने वाले दूसरे गांव से आने वाले बच्चों को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया जाता है। इस योजना अनुसार एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय घोडा पल्ला में  23 बच्चों को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया। मुख्य अतिथि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शादी में नाच गाकर समय को बर्बाद नहीं करना है। जब हम कॉलेज में जाएंगे। ब खूब नाचना और किसी तरह का नशा नहीं करना है। सभी शिक्षक अच्छे हैं। अच्छी पढ़ाई करना है। आगे बढ़ना है। और पूरा सहयोग लेकर तरक्की करना है। उन्होंने घोड़ा पल्ला के बालक बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया। कक्षा छठी के बच्चों को साइकिल मिलने के बाद बहुत खुश हुए। उन्होंने प्रतिदिन समय से स्कूल आने का संकल्प लिया। घोड़ा पल्ला के कक्षा 1 से 8 के बच्चे विधायक कमलेश्वर डोडियार से मिलकर बहुत खुश हुए।संस्था प्रभारी लक्ष्मण अम्ललियार स्वाति सक्सेना, घनश्याम बैरागी ,भारत सिंह चौहान ,राधेश्याम मालवीय, महेंद्र सिंह पवार ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र वाघेला माध्यमिक शिक्षक सह समन्वयक साक्षरता कन्या संकुल शिवगढ़ ने किया।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …