सट्टेबाजो के विरुद्ध कार्यवाही देखे पुरी खबर,

रतलाम,

11/Apr/2023,

पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सट्टा करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशन दिए गए है । अति.पुलिसअधिक्षक श्री सुनील पाटीदार एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माणकचौक अनुराग यादव एवं थाना माणकचौक पुलिस द्वारा दिनांक 10.04.23 को क्षेत्र में सटोरियों के विरुद्ध चेकिंग की गई एवं संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई इस दौरान मुखबीर द्वारा सट्टा करने की सूचना प्राप्त होने पर तस्दीक करते डालुमोदी बाजार में 02 व्यक्तियों आसीफ पिता रसीद खान उम्र 55 साल निवासी 62 मराठों का वास रतलाम तथा साबिर पिता फकीर मोहम्मद उम्र 70 साल निवासी 10 हाट रोड रतलाम को सट्टा अंक लिखते पकड़ा गया इसी प्रकार नाहरपुरा क्षेत्र में 1 व्यक्ति मदनसिंह पिता रतन सिंह राठौर उम्र 57 साल निवासी 16 झाली का नोहरा गांधी स्कूल रतलाम को सट्टा अंक लिखने की सूचना पर सट्टा करते पकड़ा। उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना माणकचौक में अपराध पंजीबद्ध किया गया

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …