Breaking News

आदर्श आचार संहिता का विभागीय संस्थान ने किया उलंघन नगर परिषद में खुले पडे शिलालेख पत्थरो को नहीं ढंकवा पाई

रतलाम

19/Mar/2024

ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम – आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है। इसी के साथ ही आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्ती बरतने को कहा है। लेकिन हालात यह है की आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ने वाले विभागीय आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। जिसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है।

नगर में राजनेताओं के बैनर पोस्टर हटाए, लेकिन परिसर में मौजूद शिलालेख पत्थरों को ढकवा ना भूल गई परिषद-

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता लागू कर दी थी। आचार संहिता लागू होते ही नगर परिषद के कर्मचारी अपने दल बल व लाम लश्कर लेकर शासकीय संपत्ति व विद्युत पोल सहित विभिन्न जगहों पर मौजूद राजनेताओं के लगे बैनर पोस्टरो व झंडो को हटवाने में जुड़ गई। नगर परिषद इनको हटाने में इतना व्यस्त हो गई थी की नगर परिषद के बाहर मौजूद लगभग चार शिलालेख पत्थरों को भी ढकवा ना ढीक नहीं समझा। ओर आदर्श आचार संहिता के तीन दिन गुजारने के बाद भी इन पत्थरो को नही ढकवा पाई। वही मिडिया को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने की जानकारी मिलते ही नगर परिषद के बाहर प्रांगण में मीडियाकर्मियों के कैमरे चलते ही नगर परिषद कर्मचारिय हरकत में आई और ताबड़तोड़ अन्दर से सफेद कपड़ा लेकर शिलालेख पत्थरों को ढकवाने में जुड़ गई और आदर्श आचार संहिता का पालन करने का झुठा दिखावा करने लगी।

स्वास्थ्य विभाग प्रांगण में पड़ी एम्बुलेंस की खिड़की पर भी पीएम व सीएम के फोटो लगे हुए मिले-

इसी तरह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में भी देखने को मिला है। प्रतिदिन मरिजो को लाने तथा ले जाने वाली मध्यप्रदेश शासन द्वारा निःशुल्क आपातकालीन सेवा संजीवनी 108 डायल एम्बुलेंस के वाहन में मौजुद कांच की खिड़कियों पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मोहन यादव की फोटो लगे हुआ दिखाई दिए। जिम्मेदारो द्वारा इन फोटों को अभी तक ढाकवाया नहीं गया है। और धड़ले से पीएम व सीएम की फोटो लगी हुई है। एंबुलेंस को सभी जगह दौड़ाया जा रहा है।

यह कहा अधिकारी ने-

आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लगा दी गई है। तीन पक्षिय आचार संहिता होती है। जैसे शासकीय कार्यालयों व शासकीय सेवा भवन पर दुसरा राजनेतीक दलों पर व तीसरा आम जनता पर की केसा क्या व्यक्ति का व्यवहार होना चाहिए। सभी शासकीय सेवक ओर कार्यलय भवन व विभागो पर पीआरओ कार्यलय से पत्र के माध्यम में आदर्श आचार संहिता का कड़े से पालन करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही अभी कुछ जगहों पर शिलालेख पत्थरों सहित आदर्श आचार संहिता का उलंघन हो ऐसी चीजें ढके हुए नहीं हैं। उनको निर्देशित किया जाएगा व साथ ही में एक नोटिस भी जारी किया जाएगा। की उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम है। उसके अंतर्गत कार्य की जाएगी।

मनीष जैन, एसडीएम सैलाना।

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this रतलाम 20/Dec/2024 खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा …