थाना परिसर में शांति समिति बैठक आयोजित रंगपंचमी पर रंगारंग गेर का होगा आयोजन

रतलाम

20/Mar/2024

ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम बुधवार को सैलाना थाना परिसर में एसडीएम मनीष जैन की अध्यक्षता में आगामी दिनों में आने वाले त्योहारो को लेकर के शान्ति समिति की बैठक आयोजित कि गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम मनीष जैन ने कहा कि सभी त्योहार शांति पुर्वक व मिलजुल कर मनाएं। होली दहन, धुलेंडी, रंगपंचमी, शीतला सप्तमी, चुल, ईद आदि त्यौहार आदि कार्यक्रम होने हैं। बैठक में होली दहन के पहले होली पर्व के त्यौहारी हाट पर हुड़दंग करने वालो पर पुलिस की पहली नजर रहेगी। ग्रामीण क्षैत्रो लोगों से जबरदस्त चंदा ना मांगा जाए। शांन्ति पुर्ण तरीके से विभिन्न स्थानों पर होली दहन करने कि बात कही। अगले दिन धुलेटी पर्व शान्ति पूर्वक मनाया जाए। रंग पंचमी पर रंगारंग गैर का आयोजन भी होगा। दशा पर्व पर चुल का आयोजन भी होगा। ईद का पर्व भी शांति पूर्वक मनाए। पुलिस हर क्षेत्र मे पोलेट्रींग करती रहेंगी। साथ ही यातायात व्यवस्था पर भी बात की गई। इसी दौरान एसडीओपी निलम बघेल, नगर परिषद सीएमओ अनिल कुमार जोशी, विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता श्याम रायकवार, थाना प्रभारी अय्युब खान, जगदीश कुमावत, संतोष धबाई, जगदीश पाटीदार, नाथुलाल राठोड, दिलीप कुमावत, इदरीश कुरैशी, अशफ़ाक कुरैशी, कैलाश परिहार, बुरहान लुकमान, नितेश राठोड, संजय शर्मा, क्रष्णा राठोड, कृष्णकांत मालवीय, लक्षमण भगत, पंकज बैरागी, आरक्षक मुकेश मेघवाल, सतीश पयमार सहीत नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …