Breaking News

यातायात का पाठ पढ़ने वाले महाशय ही यातायात के नियमों की सरे आम उड़ा रहे धज्जियां,

रतलाम, 

04/Apr/2024,

ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय, 

रतलाम जिले के सैलाना नगर में बुधवार को एसडीएम मनीष कुमार जैन अपने शासकीय वाहन से नगर के मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे। तभी उनका वाहन पैलेस के समीप राष्ट्रीयकृत बैंक के पास लगे एक जाम में फंस गया। कई देर तक वाहन जाम में फंसे होने से एसडीएम साहब गुस्से में आ गए और रोड पर रखें दो पहिया वाहनों से हवा निकालने के लिए उनके जवान को नीचे उतरा एसडीएम के जवान ने रोड पर रखे मोटर साइकिल की हवा गुल करना शुरू कर दिया। उसके बाद एसडीएम महाशय का वाहन आगे बढ़ गया। बतादे की हवा निकालने की घटना का आसपास के लोगों ने काफी विरोध किया है।

एसडीएम के वाहन पर अभी तक नहीं लगी नंबर प्लेट-

एसडीएम मनीष जैन ने वाहन चालकों को यातायात का पाठ तो अच्छे से पढा दिया। लेकिन दुसरी ओर यातायात का पाठ पढ़ाने वाले महाशय सैलाना
एसडीएम मनीष कुमार जैन अपने शासकीय वाहन में नंबर प्लेट लगाना ही भुल गए। बीते कुछ समय से एसडीएम जैन अपने शासकीय वाहन को बीना नंबर प्लेट लगाई ही घूम रहे हैं।साहब ने अपने वाहन में अभी तक नंबर प्लेट को लगवाना ठीक नहीं समझा।

यातायात को बाधित करेगा तो उन पर होगी कार्रवाई-

एसडीएम मनीष कुमार जैन का इस संबंध में कहना है कि यदि कोई रोड पर ऐसे गाड़ी खड़ी करेगा‌। या यातायात व्यवस्था को बाधित करेगा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …