रतलाम
05/Apr/2024
ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के कालुखेडा थाना अन्तर्गत ग्राम रानीगांव में फरियादी रामगोपाल पिता गंगाराम सासरी उम्र 32 साल निवासी ग्राम रानीगांव द्वारा थाना मे अपनी नाबालिग लडकी को अभियुक्त राहुल उर्फ अजय पिता कारूलाल मीणा के द्वारा अपहरण करने के सम्बध थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आपको बतादे की थाना कालुखेडा पर अपराध क्रमांक 42/2024 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। साथ ही घटना को गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये। रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के द्वारा तत्काल अपहर्ता व आरोपी की तलाश के लिए निर्देशित कर टीम गठीत कर तलाश शुरू की गई। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कालुखेडा संतोष चौरसिया के द्वारा संदेही के घर कनाड पहुचकर सन्देही राहुल उर्फ अजय को मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपहृता को उदयपुर रोड प्रतापगढ से आरोपी राहुल के कब्जे से दस्तयाब किया।
गिरफ्तारशुदा आरोपी – राहुल उर्फ अजय पिता कारूलाल मीणा उम्र 19 साल निवासी ग्राम कनाड थाना अरनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान।
इन कि रही भुमिका – निरीक्षक संतोष चौरसिया थाना प्रभारी कालुखेडा, सउनि युनुस खान, प्र आर 717 जगवीरसिह तौमर, प्र आर 237 विजय मीणा, आर 337 सावरिया पाटीदार, आर 1175 रोहित, आर 754 हर्षदीप, मआर 1072 पुजा मुजाल्दे, मआर 481 माधुरी, सेनिक दिलीप धनगर, सायबर सेल से आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास का सराहनीय योगदान रहा।