उदयपुर की होटल के पार्किंग के समिप मिला 30 वर्षीय व्यक्ति का शव
रतलाम ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम
रतलाम जिले के सैलाना निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति का शव उदयपुर के अरावली वाटिका होटल की पार्किंग की दीवार के समिप गिरा हुआ मिलने का मामला सामने आया हैं। आपकों बतादे की युवक टैक्सी ड्राइवर था और सैलाना से सवारी को लेकर उदयपुर विवाह समारोह में गया हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सैलाना निवासी रूपेश राठौर उम्र 30 वर्षीय का शव उदयपुर के अरावली वाटिका होटल की पार्किंग की दीवार के समिप गिरा हुआ मिला है। मृतक व्यक्ति टैक्सी चलाने का काम करता था। व गुरुवार को जनपद सदस्य संजय बाफना के छोटे भाई तरुण बाफना के साथ अन्य सवारियां लेकर एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उदयपुर मैं स्थित अरावली वाटिका होटल में गया हुआ था। जहां देर रात होटल के कार पार्किंग की लगभग 10 फीट ऊंची दीवार से गिरने पर उसकी मौत हो गई। साथ ही सुबह होटल के समिप गुजर ने वाले लोगों ने होटल के मैनेजर व पुलिस को सूचना दी।
Bharat24x7News Online: Latest News