दो बाइको की आमने-सामने की भिड़ंत में 18 वर्षीय युवक की हुई मौत
रतलाम
17/May/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में दो बाइको की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में 18 वर्षीय युवक की मोके पर हुई मौत का मामला सामने आया है। साथ ही शिवगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।मृतक युवक का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। शिवगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर आरसी खडिय़ा ने बताया कि दुर्घटना परनाला में हुई थी। जिसमें कालूसिंह पिता बदरू डामर उम्र 18 वर्षीय निवासी मिर्च घाटी थाना बाजना अपने जीजा थावरचंद के साथ मनासा में नौतरे के कार्यक्रम में शामिल होकर घर की तरह जा रहा था। तो वहीं दूसरी तरफ आमने से आ रही बाइक सवार सुरपाल पिता गब्बा निनामा उम्र 37 निवासी सैलज डामर अपनी पत्नी के साथ ससुराल रतनगढ़ पीठ से लौट रहा था। दोनों बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में कालूसिंह डामर की मौके पर मौत हो गई। जब कि दूसरे बाइक सवार सूरपाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टर ने कालूसिंह को मृत घोषित कर दिया। जब कि सुरपाल को भर्ती कर लिया गया है। वही शिवगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।