मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का निपटारा तेजी से करने के दिए निर्देश, प्राचीन पेयजल स्त्रोतों को सहेजना सबकी जिम्मेदारी  मंत्री  चेतन्य काश्यप, जल गंगा सवंर्धन अभियान के तहत होगी बावडियों की साफ-सफाई, मलेरिया निरोधक माह जून की अंतर्विभागीय कार्यशाला सम्पन्न, नीम बाहुल्य गांव आलनिया रूपाखेड़ा में हुई पानी पर चर्चा, एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत लहसुन आधारित उद्योग इकाई स्थापना पर अनुदान सहायता,

रतलाम,

11/Jun/2024,

समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को शिकायतों के निपटारे में तेजी लाने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई तथा अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे समीक्षा के दौरान सीईओ श्री श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन में जिला स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग अत्यंत नीचे चली गई हैइसमें सुधार तथा ऊपर आने के लिए कार्यों में शिथिलता दूर करें। रतलाम ग्रामीण तहसीलदारश्रम विभागलोक स्वास्थ्य यांत्रिकीउद्यानिकीप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभागों को भी ज्यादा संख्या में लंबित शिकायतों के दृष्टिगत शिथिलता दूर कर अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए गए। सीईओ श्री श्रीवास्तव ने जिले के समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि  जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्य की नियमित समीक्षा करें। सीईओ श्री श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाइन में नॉन अटेंड शिकायतों के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उक्त शिकायतों की सूची प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने के निर्देश दिए।

रतलाम,

11/Jun/2024,

विरासत में मिले प्राचीन जल स्त्रोतों को सहेजना नगर के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी हैरियासत काल में इन्ही जल स्त्रोतों से नगर के नागरिकों को पेयजल उपलब्ध होता था। यह बात प्रदेश के सूक्ष्मलघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 10 जून को श्री कसारा उंकाला गणेश मंदिर बावड़ी की साफ-सफाई व बावड़ी परिसर में पौधारोपण अवसर पर कही। उन्होने कहा कि प्राचीन बावड़ी व कुओं को सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी है। नागरिक इन जल स्त्रोतों को सहेजने के साथ ही पेयजल का उपयोग मितव्ययिता से करेंसाथ ही भू-जल बढाने हेतु अपने मकानों पर वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य रूप से लगायें निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि शहर के प्राचीन जल स्त्रोतों के सफाई का कार्य तो नगर निगम द्वारा किया जा रहा है परन्तु नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे इनमें कचरा नहीं डालें। इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्टजलकार्य एवं सीवरेज समिति प्रभारी श्री भगतसिंह भदौरियाश्री मयूर पुरोहितपार्षद श्रीमती उमा डोईसमाज की पार्षद श्रीमती प्रीति कसेरामहापौर परिषद सदस्य श्री मंगल लोढ़ाश्री पवन सोमानीश्री रामचन्द्र डोईश्री रमेश पांचालश्री संजय कसेराश्रीमती भारती पाटीदारश्री गोपाल शर्मानिगम अधिकारी श्री जी.के. जायसवालश्री सुहास पंडितश्री अनवर कुरेशीश्री बी.एल. चौधरीश्री ए.पी. सिंह,र्यालय अधीक्षक श्री गोपाल झालीवालउपयंत्रीझोन प्रभारी सहित निगम कर्मचारी तथा नागरिक उपस्थित थे।

रतलाम,

11/Jun/2024,

शासन निर्देशानुसार से 16 जून तक चलाये जाने वाले जल गंगा सवंर्धन अभियान के तहत 11 जून को वार्ड क्रमांक 27 हाकिमवाड़ा के सामने स्थित बावड़ी की साफ-सफाई, 12 जून को वार्ड 35 जिला चिकित्सालय के भीतर स्थित बावड़ी की साफ-सफाई, 13 जून को वार्ड क्रमांक 39 नगर निगम के सामने स्थित दो मुंह की बावड़ी की साफ-सफाई, 14 जून को वार्ड क्रमांक 42 स्थित भोयरा बावड़ी की साफ-सफाई, 15 जून को वार्ड क्रमांक 33 शास्त्री नगर बगीचे में स्थित बावड़ी की साफ-सफाई, 16 जून को वार्ड क्रमांक 36 कालिका माता परिसर स्थित झाली तालाब की साफ-सफाईवार्ड क्रमांक बड़बड़ स्थित हनुमान ताल की साफ-सफाई की जाएगी तथा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

रतलाम,

11/Jun/2024,

मलेरिया निरोधक माह जून की अंतर्विभागीय कार्यशाला सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मण्डलोईमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चन्देलकरजिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार प्रजापतिआर.एम.ओ. डॉ. अभिषेक अरोरासहायक मलेरिया अधिकारी श्री एन.एस. वसुनिया तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें जिला मलेरिया अधिकारी श्री प्रमोद प्रजापति द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से मलेरिया बीमारी के लक्षणजांचउपचार एवं रोकथाम की जानकारी दी। मल्ोरिया निरोधक माह जून का प्रमुख उददेश्य मलेरिया रोगियों की खोज एवं इसके प्रसार को रोकना है। प्रत्येक वर्ष 01 से 30 जून तक मलेरिया निरोधक माह मनाया जाता है कार्यशाला में बताया गया कि मलेरिया बुखार मादा ऐनोफिलीज मच्छर के काटने से होता हैं। ये मच्छर साफ पानी में पनपते हैंसुबह-शाम के समय काटते हैंइसलिए हमें अपने घर एवं घरों के बाहर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। साथ ही प्रति सात दिवस में हमें पानी के बर्तनोंकूलर इत्यादि को साफ करके पानी भरना चाहिए। जागरूकता से ही मलेरिया से बच सकते हैवेक्टरजनित रोगों की सतत निंगरानी रखने से बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता हैं मलेरिया के उन्मूलन के बारे में यह भी बताया गया हैं कि यदि किसी व्यक्ति को मलेरिया जैसे लक्षण दिखाई दे तो तत्काल स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सक की सलाह ले। मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिये मच्छरदानी का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करने एवं घरों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाने के बारे में भी मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों एवं ग्राम स्तर पर आशाएएनएमऔर ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता और पंचायती राज प्रतिनिधि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्स अधिकारी डॉ. आनन्द चंदेलकर ने बताया कि एंटी मलेरिया माह के दौरान विशेष रूप से जनजाति आबादीघुमन्तु आबादीबार्डर एरियाअत्यधिक मलेरिया वाले क्षेत्रगर्भवती महिला एवं बच्चों को मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता करना है। मलेरिया से बचाव के लिए प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स को सम्मिलित किया जाएगा ताकि समय पर मलेरिया रोगियों की खोजएवं उपचार हो सकें। इसके अलावा इस माह के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों खासकर आशा कार्यकर्ताएएनएम को एंटी मलेरिया माह के बारे में जानकारी दिया जाना है।

विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

रतलाम,

11/Jun/2024,

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार रतलाम जिले में भी जल गंगा संवर्धन अभियान की धूम मची हैगांव-गांवशहर-शहर में पानी बचानेजल संरक्षण की बात की जा रही है। सोमवार को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के नीम पेड़ों की बाहुल्यता वाले रूपाखेड़ा गांव में नीम के पेड़ के नीचे जल चौपाल लगाकर पानी पर चर्चा की गई। बड़ी संख्या में गांव के स्त्रीपुरुष चौपाल में मौजूद रहे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने ग्रामीणों को समझाया कि किस प्रकार पानी बचाया जा सकता हैकैसे जल संरक्षण कार्य किए जा सकते हैं। गांव में पूर्व में निर्मित जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार समझाया गया। गांव के सरपंच श्री अंबाराम भूरिया भी उपस्थित थ श्री आनंद व्यास ने बताया कि पर्यावरण को बिगाड़कर हम खुशहाल जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए निरंतर पर्यावरण से छेड़छाड़ कर रहा है। वर्षों से धरती के नीचे भरे पानी के भंडार को खाली कर रहा है लेकिन उसे वापस लौटाने की और हमारा ध्यान बिल्कुल भी नहीं हैइस कारण रतलाम जिला जल के अतिदोहित क्षेत्र में शामिल हो गया है। अब हमें गंभीरता से कम पानी में उन्नत खेती की तकनीक को अपनाना होगा। गर्मियों में जल स्रोत पानी से रिक्त हो जाते हैं तो उनको स्थायित्व प्रदान करने के लिए रिचार्ज शाफ्ट और पिट जैसी संरचनाओं बनानी होगी इस दौरान गांव का भ्रमण करते हुए उन पुराने जल स्रोतों का निरीक्षण किया गया। जो अब उपयोग में नहीं आ रहे हैं उनकी साफ-सफाईगहरीकरण और जीणोद्धार का प्रस्ताव रखकर जल बचाने का संकल्प लिया गया। सरपंच श्री अंबाराम भूरिया ने बताया कि हमारे गांव में एक हजार से भी अधिक नीम के वृक्ष हैं और इसी कारण हमारे यहां शहर से तीन-चार डिग्री कम तापमान रहता है। गांव में ज्यादा बीमारियां नहीं होती हैंहमारे गांव के लगभग हर-घर में नीम के पेड़ लगे हैं।

रतलाम,

11/Jun/2024,

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग ऑनलाइन योजना में एक जिला एक उत्पाद हेतु चयनित लहसुन फसल आधारित उद्योग की स्थापना पर इकाई लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए  अनुदान सहायता बैंक लोन पर प्रदान की जाएगी उपसंचालक उद्यानिकी श्री टी.सी. वास्कले ने बताया कि योजना के लिए पात्रता में व्यक्तिगतस्वयं सहायता समूहफार्मरप्रोड्यूसरऑर्गेनाइजेशनपंजीकृत संस्थाएं तथा मंडी सम्मिलित हैं। इसी प्रकार गैर एक जिला एक उत्पाद इकाइयों के अंतर्गत समस्त प्रकार के मसाले से संबंधित इकाईडेयरी उत्पादों से संबंधित इकाईयां एवं समस्त प्रकार की प्रसंस्करण इकाईयों पर अनुदान दिया जाएगा।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …