पुलिस ने लुट में गयी दो मोटर सायकलो की जप्ति कर आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने लुट में गयी दो मोटर सायकलो की जप्ति कर आरोपी को किया गिरफ्तार

रतलाम

21/Jun/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम जिले के पिपलौदा थाना अंतर्गत लुट में गयी 2 मोटर सायकलो को पुलिस ने जप्त किया है। वही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार फरियादी भागीरथ पिता देवराम पाटीदार उम्र 39 साल निवासी ग्राम धामेडी द्वारा 24 मई को कंजर द्वारा पिस्तोल दिखाकर डरा धमका कर दो मोटर सायकल चोरी करने, पिस्टल से मोके पर फायर करने तथा आरोपी सुनिल पिता पप्पु कंजर एवं इसके अन्य 6 साथीयो के द्वारा मारपीट करने के संबंध में रिपोर्ट की थी। फरियादी कि रिपोर्ट पर पिपलौदा थाने पर अपराध क्रमांक 140/ 2024 धारा 395, 307, 323 भादवि. व 25, 27 आर्म्स एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। पुलिस ने विवेचना में पकडे गये। आरोपी सुनिल की गिरफ्तारी लेकर आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा दो जिन्दा राउण्ड तथा एक बिना नम्बर की सुपर स्पलेण्डर कंपनी की ब्लेक कलर कि मोटर सायकल की जप्ति की है। पुलिस ने 19 जुन को राजस्थान बार्डर पर वाहन चैकिंग के दोरान राजस्थान तरफ से दो संदिग्ध मोटर सायकल आती दिखी। वही दोनो मोटर सायकल पुलिस को देखकर वापस पलटा कर भागने लगे। तो दोनो मोटर सायकल गिर गई। पुलिस द्वारा दोनो मोटर सायकलो व दोनो व्यक्ति संदेहास्पद लगने से अभिरक्षा में लेकर चौकी पर लाये। दोनो व्यक्तियो से नाम पता पुछने पर एक ने अपना नाम शोंतीलाल पिता उदयसिंह कंजर निवासी टोकडा व दुसरे ने संजय पिता उदयसिंह कंजर निवासी टोकडा थाना उन्हैल जिला झालावाड का बताया। वही आरोपीयो से दोनो मोटर सायकलो के संबंध में पुछताछ करने पर दोनो ने सुनिल तथा उसके सहयोगी द्वारा धामेडी से चुराई हुई बताने तथा उनसे खरीदना बताने पर मोटर सायकिलो की तस्दीक करते उन दोनो मोटर सायकलो अपराध क्र. 140/ 2024 धारा 395, 307 भादवि. व 25, 27 आर्म्स एक्ट मे चोरी हुई पाई गई। शोंतीलाल कंजर के कब्जे से हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी 43 जेड बी. 7396 व आरोपी संजय कंजर के कब्जे से होण्डा शाईन मो.सा. क्र.एमपी 43 ईएच 5044 की जप्त कर आऱोपीयो को जेल भेजा गया। अपराध सदर में अन्य फरार आरोपीयो की तलाश जारी है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …