राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रतिभा योजना का लाभ मिलेगा, प्राइवेट अस्पतालों के स्टाफ को दिया आईडीएसपी अंतर्गत आईएचआईपी प्लेटफार्म का प्रशिक्षण, आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य केदो पर पौधारोपण करें – श्रीमती उमा संतोष पालीवाल,

रतलाम,

12/Jul/2024,

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा एकेडमिक वर्ष 2023-24 एवं वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश लेने पर प्रतिभा योजना का लाभ दिया जा रहा है उक्त जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा जेईईनीटक्लैट एआईआईएमएस,  एनडीए उत्तीर्ण कर आईआईटी नीटएन. एल. यू.एमबीबीएस (मध्यप्रदेश में स्थित शासकीय महाविद्यालय) एवं एआईआईएमएस अथवा एनडीए में अनुसूचित जनजाति वर्ग के जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है उन्हें प्रतिभा योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है  ऐसे छात्र एमपी टास (MPTASSC) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।  एकेडमिक वर्ष 2023-24 के विद्यार्थी  एमपी टास (MPTASSC) के माध्यम से अपना आवेदन 30 जुलाई तक एवं 2024 -25 के विद्यार्थी  एमपी टास (MPTASSC) के माध्यम से अपना आवेदन 30 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

रतलाम,

12/Jul/2024,

सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि रतलाम में 08 से 11 जुलाई तक निजी अस्पताल के डाक्टरलैब टेक्नीशियन एवं रिपोर्टिंग करने वाले कर्मचारियों को आईएचआईपी पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया आईडीएसपी एंड आईएचआईपी कैपेसिटी बिल्डिंग की गतिविधि के बारे में बताया जिला एपिडिमियलोजिस्ट आईडीएसपीएवं आईडीएसपी डाटा मेनेजर श्वेता बागड़ी ने ई दक्ष केंद्र में प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण के बाद निजी अस्पताल एवं लैब में आने वाले मरीजों की जानकारी आईएचआईपी पोर्टल पर इंद्राज कर बीमारियों की जानकारी प्राप्त की जाएगी। प्रशिक्षण में जिला मुख्य चिकित्सा एवम स्वस्थ अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकरजिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रवि दिवेकर द्वारा प्रशिक्षणनार्थियो को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र प्रदाय किए गएप्रशिक्षण में 50 से अधिक निजी अस्पतालनर्सिंग होमएवं पैथोलॉजी लेब के 100 से अधिक मेडिकल ऑफिसरनर्सिंग स्टाफलैब टेक्नीशियन एवं डाटा एंट्री आपरेटर सम्मिलित हुएएवं पियर सपोर्टर हेमन्त मकवाना द्वारा प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया गया।

रतलाम,

12/Jul/2024,

रतलाम जिले के जनपद पंचायत आलोट के सभा कक्ष में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग समिति की जिला पंचायत स्तरीय बैठक संपन्न की गई। समिति की अध्यक्ष श्रीमती उमा संतोष पालीवाल ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के कर्मचारी अपने परिसर मेंशालाओं मेंपंचायत के प्रांगण में स्थान चिन्हित करें एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक पौधा मां के नाम‘ अभियान का संचालन कर पौधारोपण करें बैठक के दौरान समिति अध्यक्ष सहित श्री महेंद्र सिंह गुर्जर सदस्यश्रीमती चंपा चंदू मईडाश्रीमती निर्मला गोपाल सिंह गुर्जरसीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकरजिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हाजिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरीलडीपीएम डॉक्टर अजहर अलीविभिन्न विकासखंड चिकित्सा अधिकारीबाल विकास विभाग के विभिन्न सीडीपीओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। बैठक से पूर्व समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा खारवा कलातालमंडावलबरडिया गोयल क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बारे में अपने फीडबैक देते हुए बैठक के दौरान बताया गया कि स्वास्थ्य केंद्र ताल की स्थिति संतोषजनक है,  किंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडावल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारवा कला स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा प्रदायगी में सुधार की महती आवश्यकता है इसके लिए सीएमएचओ तत्काल भ्रमण कर व्यवस्थाओं में सुधार लाएं समिति सदस्य श्रीमती चंपा चंदू मईडा ने कहा कि सैलाना एवं सरवन क्षेत्र में चिकित्सकों की तार्किक आधार पर व्यवस्था की जाएसमिति सदस्य श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ने रिंगनोद एवं जावरा के स्टाफ को उनकी मूल पदस्थापना स्थल पर ही कार्य लिए जाने हेतु कहा । स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्मान भारतराष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रममुख्यमंत्री  श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजनाजननी सुरक्षा योजनापोषण पुनर्वास केंद्र आदि के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए,  समिति अध्यक्ष श्रीमती उमा संतोष पालीवाल ने सभी पात्र हितग्राही को समय सीमा में सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।  उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य के संबंध में उप स्वास्थ्य केंद्र लूणी के कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण इंजीनियर की उपस्थिति में करने हेतु निर्देशित किया गया बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,लाड़ली लक्ष्मी योजना,  आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की स्थिति आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की गई जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रजनीश सिंहा ने बताया कि जिले में 130 भवन निर्माणाधीन है।  सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन निर्धारित समय पर किया जाए तथा पोषण संबंधित समस्त सेवाएं  प्रदान की जाए । बैठक के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारवाकला,  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडावल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरडिया गोयल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई किए जाने के संबंध में निर्देश दिए।  सीएमएचओ ने स्पष्ट किया कि दिवस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारवा कला में सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार न आने की दशा में संबंधितों के विरुद्ध विभागीय जांच की कार्रवाई की जाएगी।

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …