Breaking News

स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन के लिए अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन गंभीरता के साथ करें, बाल गृह में रहने वाले प्रत्येक बच्चे का केयर प्लान बनाया जाए कलेक्टर बाथम, मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ निवेदिता शर्मा का भ्रमण कार्यक्रम, आई टी आई में 30 जुलाई को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन, श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल से जप्त सामग्री का एक तिहाई मूल्य पर विक्रय 30 जुलाई से उत्कृष्ट विद्यालय में,

रतलाम,

29/Jul/2024,

आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय एवं परंपरागत रूप से आयोजन के लिए सभी अधिकारी अपने सोपे गए दायित्व का निर्वहन गंभीरता एवं समय सीमा के साथ करें उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में सी ई ओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव अपर कलेक्टर श्री आर एस मंडलोईनिगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्टशहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे बैठक में कलेक्टर श्री बाथम द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के दौरान जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सोपे गए। इस वर्ष भी मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित होगा जहां मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर परेड की सलामी ली जावेगी। बैठक में कलेक्टर द्वारा समारोह स्थल पर सफाई तथा अन्य कार्यों के लिए निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया। बताया गया कि अगस्त से समारोह की रिहर्सल प्रारंभ कर दी जाएगी, 13 अगस्त को अंतिम रिहर्सल प्रातः 9:00 बजे होगी कलेक्टर द्वारा राष्ट्रगानराष्ट्रगीतलोकतंत्र सेनानी सम्मान के संबंध में भी दिशा निर्देशित किया गया जिला शिक्षा अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में संबंधित संस्थाओं की बैठक शीघ्र आहुत करने के निर्देश दिए। उत्कृष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करने के संबंध में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी 10 अगस्त तक सभी कार्यालय प्रमुख नाम प्रेषित कर देंगे इसके पश्चात नाम शामिल नहीं किए जाएंगे साथ ही सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थों को शत प्रतिशत रूप से मुख्य समारोह में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करें। मुख्य समारोह का नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री आर एस मंडलोई को नियुक्त किया गया है।

रतलाम,

29/Jul/2024,

कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने सोमवार को महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत मिशन शक्ति हब तथा मिशन वात्सल्य के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर की कलेक्टर ने मिशन वात्सल्य के अंतर्गत बाल संप्रेषण गृह निवेदिता बालिका गृह तथा शिशु ग्रह के प्रत्येक बच्चे का प्रथक-प्रथक केयर प्लान बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हासहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्यासहायक संचालक श्री आरके मिश्रा आदि उपस्थित थे बैठक में कलेक्टर द्वारा बाल कल्याण समिति के सदस्यों को समन्वय एवं टीम भावना के साथ काम करने तथा प्रत्येक माह बाल संप्रेषण गृह बालिका गृह शिशु ग्रह का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गएमासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा कलेक्टर ने गोद लिए गए बच्चों का भी प्रत्येक माह में फॉलो अप लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा मिशन शक्ति हब अंतर्गत वन स्टाप सेंटर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा किए जा रहे कार्य आमजन को नजर भी आए इसके लिए अपनी गतिविधियों का सघन प्रचार प्रसार करें अभी तक देखने में आ रहा है कि विभाग के कार्य सघन रूप से नजर नहीं आ रहे हैं अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आमजन के हित में कार्यों का प्रचार प्रसार करें आमजन को शासन की योजनाओं की जानकारी सतत मिलती रहे महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी जब निरीक्षण करने जाए तो अन्य विभाग के अधिकारी को भी साथ लेकर जावे कलेक्टर द्वारा चाइल्ड लाइन के कार्यों की सराहना की गई जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बाल गृहों में बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षा विभाग से सहयोग चाहा गया। बाल संप्रेषण गृह की अधीक्षक ने बताया कि संप्रेषण गृह में रहने वाले बालकों को आईटीआई द्वारा प्रशिक्षित किया जाना हैआईटीआई शीघ्र बाल संप्रेषण गृह में प्रशिक्षक भिजवाकर प्रशिक्षण आरंभ करवाये। इसके अलावा बालकों हेतु काउंसलर की भी आवश्यकता है इस दौरान मिशन शक्ति एवं बाल संरक्षण इकाई के सदस्यों के साथ ही संस्था सदस्यअधीक्षक सम्प्रेषण गृह श्री एच एस अरोड़ामहिला एवं बाल विकास के समस्त परियोजना अधिकारीपर्यवेक्षकवनस्टॉप सेण्टर रतलाम की प्रशासक सुश्री शकुन्तला मिश्रावनस्टॉप सेण्टर जावरा की प्रभारी केन्द्र प्रशासक सुश्री माया चौहानजिला बाल संरक्षण अधिकारी सुश्री पवन कुंवर सिसोदियालीगल केस वर्कर सुश्री स्वाती व्यासजिला समन्वयक ममता फाउंडेशन श्री सुनील सेनजिला समन्वयक पोषण अभियान श्री प्रफुल्ल भट्टलिपिक श्रीमती यशोदाकुंवर राजावतऑपरेटर आयुषी पोरवालपी एम मातृ वंदना योजना के श्री ईमरान अहमद तथा ऑपरेटर श्री अभिषेक श्रीवास्तव उपस्थित थे।

रतलाम,

29/Jul/2024,

मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ निवेदिता शर्मा रतलाम जिले के भ्रमण पर आएंगी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ शर्मा 30 जुलाई को शाम 430 बजे रतलाम आएगी सर्किट हाउस पर आगमन होकर रात्रि विश्राम रहेगा। वे 31 जुलाई को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम कार्यशाला में सम्मिलित होगीरात्रि विश्राम पश्चात अगस्त को डॉ शर्मा रतलाम से प्रातः 800 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी।

रतलाम,

29/Jul/2024,

जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 30 जुलाई को शासकीय आई टी आई सैलाना रोड सज्जन मिल के सामने रतलाम में किया जाएगा जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधि विभिन्न पदों पर भर्ती करेगें रोजगार मेलें में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा मार्केटिंग एग्जीक्यूटिवप्राचार्यव्याख्यताकम्प्यूटर आपरेटरएजेन्टसिक्योरिटी गार्डअकाउंटेंटलाईब्रेरियनलेबरसेल्स मार्केटिंगवित्तीय सलाहकार आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी आई टी आई प्राचार्य श्री यूपी अहिरवार ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता वी उत्तीर्ण से स्नातकोत्तरआयु 18 से 45 वर्ष तक है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाली कंपनियों में टाईगर सिक्योरिटीभारतीय जीवन बीमा निगमजला फाईनेन्स बैकभारती एक्साएच डी एफ सी लाईफ इन्शोरेन्स रतलाममाही ग्रुप ऑफ एजुकेशन बांसवाड़ास्काई इंटरप्राईजेसनव भारत फर्टीलाईजर इन्दौर आदि है इच्छुक आवेदक जो निजी कंपनियों में रोजगार करना चाहते हैं वे 30 जुलाई को समय प्रातः 10:00 बजे से बजे तक शासकीय आई टी आई सैलाना रोड सज्जन मिल के सामने रतलाम में अपने फोटोशैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्ररोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित हो।

रतलाम,

29/Jul/2024,

कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में विगत दिनों जिले के डेलनपुर स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल पर की गई कार्रवाई में जप्त की गई सामग्री का एक तिहाई मूल्य पर विक्रय 30 जुलाई से रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर सागोड रोड पर किया जाएगां ज्ञातव्य है कि चैतन्य टेक्नो स्कूल में की गई कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन के दल द्वारा  करीब करोड़ 14 लाख रुपए मूल्य की पुस्तके तथा ड्रेस आदि सामग्री जप्त की गई जप्त सामग्री के मूल्यांकन हेतु कलेक्टर श्री बाथम द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला कोषालय अधिकारी सहित एक मूल्यांकन दल का गठन किया गया। जिसके द्वारा सामग्री का मूल्य एक करोड़ 14 लाख रुपए अनुमानित रूप से आकलित किया गयां स्कूल से जांच दल द्वारा जप्त 19561 ड्रेसबेल्टमोजे तथा 360 सेट पाठ्य पुस्तक सामग्री को अब प्रथम आओ प्रथम पाओ की तर्ज पर विक्रय करने की व्यवस्था एक तिहाई मूल्य पर की गई हैं इसके लिए उत्कृष्ट विद्यालय में सेल काउंटर बनाया गया है जहां प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विक्रय किया जाएगा। कलेक्टर श्री बाथम द्वारा श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वह अपना ड्रेस कोड नहीं बदले पालकों को सूचित भी करें कि बच्चों के लिए ड्रेसपुस्तके एवं अन्य सामग्री एक तिहाई मूल्य पर उत्कृष्ट विद्यालय में लगाए गए सेल काउंटर से क्रय करें।

 

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …