रतलाम,
07/Aug/2024,
मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर राजेश बाथम, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने जनसुनवाई करते हुए 63 आवेदनों पर निराकरण के लिए संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी किए जनसुनवाई में ग्राम सेजावता जिला रतलाम निवासी हीरा सिंह द्वारा आवेदन दिया गया कि उनकी कृषी भूमि जिस पर सोयाबीन बीज बोया गया था, अतिवृष्टि के कारण फसल नष्ट हो गई जिससे उनकी 1.5 बिघा की फसल का नुकसान हुआ, आवेदन संबधित विभाग की ओर निराकरठण के लिए ओर प्रेषित किया गया। ग्राम कन्द्रवासा निवासी सोहन सिंह द्वारा आवेदन दिया गया कि उनकी समग्र आईडी में नाम सोहन सिंह की जगह दयाराम होने के कारण ऑनलाइन सुधार हेतु आवेदन किया गया था किन्तु अभी तक सुधार नहीं हुआ। आवेदन कार्यवाही हेतु नगर निगम कार्यालय की ओर प्रेषित किया गया जनसुनवाई में बरखेड़ी जिला रतलाम निवासी नागेश्वर जोशी ने आवेदन दिया कि पूर्व में उन्हें दिव्यांग पेंशन की आवश्यकता न होने के कारण पेंशन नहीं ली परन्तु अब भरण-पोषण में परेशानी होने के कारण दिव्यांग पेंशन की आवश्यकता है। आवेदन निराकरण हेतु जिला पेंशन अधिकारी की ओर प्रेषित किया गया। गांव राजाखेडी तहसील जावरा निवासी मनोहर द्वारा आवेदन दिया गया कि उनकी जमीन सड़क निर्माण में चली गई है, जिसका मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। आवेदन आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग की ओर प्रेषित किया गया है। ग्राम पंचायत मण्डावल तहसील ताल निवासी सोहनबाई द्वारा आवेदन दिया कि उनके पति शांतिलाल की मृत्यु 2021 में होने के बाद मकान का नामान्तरण उनके नाम पर करने के लिए आवेदन पंचायत में दिया गया था परन्तु अभी तक नामांत्रण नहीं हो पाया है, आवेदन निराकरण के लिए जनपद आलोट को प्रेषित किया गया है ग्राम कालूखेड़ी निवासी मनोज पाटीदार ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी के घर के सामने नाली में प्रतिप्रार्थियों द्वारा मवेशियों का गोबर डाल दिया जाता है जिससे क्षेत्र में गंदगी फैल रही है और बीमारियां होने का खतरा बना हुआ है। बारिश का मौसम होने से गोबर से फैलने वाली बदबू से क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी आवेदन दिया गया था परन्तु कोई सुनवाई नहीं की गई। कृपया समस्या का निराकरण किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीईओ जनपद को प्रेषित किया गया है।
रतलाम,
07/Aug/2024,
कलेक्टर राजेश बाथम मंगलवार को रतलाम के समीप खाचरौद रोड स्थित आयशा सिद्दिका मदरसा पहुंचे। कलेक्टर ने मदरसे में पढ़ने वाली बालिकाओं को पाठ्य पुस्तक के वितरित की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई, एसडीएम अनिल भाना आदि उपस्थित थे कलेक्टर ने कहा कि इस मदरसे में पढ़ने वाली 43 बालिकाओं का स्कूल में एडमिशन नहीं था जिनका स्कूल में एडमिशन करवाया गया है ताकि बालिकाएं आधुनिक शिक्षा भी प्राप्त कर सके। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को आधुनिक शिक्षा देना अनिवार्य है, यही कार्य प्रयास सभी मदरसों किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि रतलाम मुख्यालय पर निरीक्षण किए गए मदरसों में जो भी कमियां पाई गई है इसके लिए उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के दो मदरसों में कुछ कमियां पाई गई है उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र दिए जा रहे हैं। जिन मदरसे के बच्चों का स्कूल प्रवेश नहीं पाया गया है उन मदरसा संचालकों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मदरसों का नियमित निरीक्षण किया जाकर धार्मिक शिक्षा के साथ ही आधुनिक शिक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी उल्लेखनीय है कि विगत दिनों मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा द्वारा मदरसे के निरीक्षण के दौरान मदरसे में बालिकाओं को धार्मिक शिक्षा के साथ आधुनिक मुख्यधारा की शिक्षा दिलवाने के लिए भी ध्यान आकर्षित करते हुए कहा गया था, इस परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा मदरसे में बालिकाओं को मुख्यधारा की आधुनिक शिक्षा दिलवाने की व्यवस्था की जा रही है। जिन बालिकाओं का स्कूल में प्रवेश नहीं है उनको स्कूल में प्रवेश भी करवाया गया है ताकि बालिकाएं आगे चलकर बेहतर जीवन यापन कर सके, अपने परिवार का मजबूत सहारा बन सके, आधुनिक मुख्यधारा की शिक्षा प्राप्त करके अपने परिवार एवं अपने करियर में उन्नति कर सके। कलेक्टर ने कहा है कि बालिकाओं को आधुनिक विषयों का भी अध्ययन करवाया जाएगा जिसे बेहतर करियर के साथ बालिकाएं आत्मनिर्भर बन सके मदरसे में पढ़ने वाली बालिकाओं को आधुनिक मुख्यधारा की शिक्षा देने का उद्देश्य है कि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी, आत्मनिर्भर बन सकेंगी। अपनी प्रगति के साथ अपने परिवार का उन्नयन भी कर पाएंगी। आधुनिक मुख्यधारा की शिक्षा प्राप्त करके बालिकाएं उच्च पदों पर पहुंच सकेंगी, अपने परिवार और समाज की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगी। इसके साथ ही बालिकाएं अन्य व्यक्तियों एवं अपने परिवार, संबंधियों को भी उन्नति के लिए प्रेरित कर पाएंगी।
रतलाम,
07/Aug/2024,
मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए सावन माह में रक्षाबंधन के उपलक्ष में एक मुश्त राशि प्रदान की जाना हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में चिन्हित जिलों में निर्धारित तिथियों में आभार सह उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, शेष अन्य जिलों में मंत्री गणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होगा आगामी 10 अगस्त को प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायत एवं नगरी निकायों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय जनपद निधियों आदि की उपस्थिति में आयोजित होंगे। मुख्य घटक में कार्यक्रम की थीम रक्षाबंधन सावन उत्सव पर केंद्रित होगी। कार्यक्रमों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण होगा तथा स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा प्रतिभागियों को शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी दी जाएगी। जनप्रतिनिधि गणे स्थानीय लाभार्थी महिलाओं से राखी बंधवाएगें, लाभार्थी महिलाओं द्वारा भी उद्बोधन दिए जाएंगे।