स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह आयोजन की तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश, भाजपा की जिला बैठक होगी, जिले की 17 उद्योग इकाईयों को 10 करोड़ राशि अनुदान का अनुमोदन, कैरियर काउंसलिंग योजना मार्गदर्शन देने हेतु काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पैनल के गठन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित, सायबर तहसीलों में बढ़ाई जाएंगी गतिविधियां, लोक निर्माण विभाग प्रदेश में नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा देने संकल्पित-ईएनसीः श्री मेहरा, लोकपथ ऐप सहित अन्य आधुनिक तकनीकों का उपयोग, स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति 20 प्रकार की छात्रवृत्ति योजना का क्रियान्वयन शिक्षा पोर्टल के माध्यम से,

रतलाम,

08/Aug/2024,

आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी हेतु कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि समस्त विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के साथ कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, राष्ट्रगान होगा, राष्ट्रीय ध्वज सम्मानजनक गरिमामय रूप से फहराया जावे, इसका पूर्ण उत्तरदायित्व कार्यालय प्रमुख का रहेगा। कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति हागी। शासकीय भवनों सहित राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर भी झंडा वंदन किया जावेगा, साथ ही शासकीय कार्यालयों एवं भवनों में रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह पुलिस लाइन परेड मैदान में होगा, जहां मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे साफ-सफाई, पुताई, चूरी डलवाना, बैठक व्यवस्था, माइक, वाटरप्रूफ टेंट, फर्नीचर सोफा, निर्णायक दलों की बैठक आदि व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों, नागरिक और राजनीतिक संस्थाओं के प्रमुख भूतपूर्व सैनिकों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण पत्र मुद्रण आमंत्रण पत्र का समय पर वितरण का कार्य आयुक्त नगर निगम तथा एसडीएम रतलाम शहर अपने समन्वय से संपादित करेंगे कार्यक्रम हेतु जिप्सी व्यवस्था, गुब्बारे, परेड के गरिमामय आयोजन के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ एंबुलेंस की व्यवस्था, आयुक्त नगर निगम को फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, यातायात थाना प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक को कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर विद्युत व्यवस्था एवं विद्युत सुरक्षा के लिए अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी पेयजल के लिए नगर निगम तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला शिक्षा अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए दायित्व सोपते हुए दिशा निर्देशित किया गया है। इसके अलावा अन्य दायित्व भी संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए हैं।

रतलाम,

08/Aug/2024,
भारतीय जनता पार्टी की आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिला भाजपा की कामकाजी बैठक 8 अगस्त को दोपहर 01:00 बजे वैशाली गार्डन मे होगी। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय करेगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मंशानुसार हर घर तिरंगा अभियान चलेगा। जिला बैठक मे अभियान की तैयारियों पर चर्चा की जायेगी। जिला बैठक के बाद भाजपा के सभी 24 मंडलों मे भी बैठके होगी। इनमे हर घर तिरंगा अभियान के साथ पार्टी की आगामी गतिविधियों की रूपरेखा तय की जायेगी।

रतलाम,

08/Aug/2024,
जिला लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बुधवार को कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले की 17 सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम इकाइयों को शासन द्वारा 10 करोड़ रूपये अनुदान राशि दिए जाने का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत शृंगार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक उद्योग अमर सिंह मोरे, प्रबंधक सुश्री आयुषी बैरागी, निरीक्षक नीरज वरकडे, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स रतलाम संभाग के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल, रिंकू कृष्णानी, सदस्य श्री अंकित खंडेलवाल, आशीष पालीवाल, शुभम बरपेटा, पुनीत अरोड़ा, विकास भांगू, ओमप्रकाश त्रिवेदी आदि उपस्थित थे बैठक में उपस्थित उद्योग प्रतिनिधियों को शासन की सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम पॉलिसी से अवगत कराया गया। भूमि आवंटन के संबंध में नियमों की जानकारी दी गई। कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा कि जिले के औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपतियों के लिए समस्त सुविधाओं बुनियादी जरूरतें और अधोसंरचनात्मक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए शासन के निर्देश अनुसार समस्त कार्य संपादित किए जाएंगे। उद्योगपतियों द्वारा जो भी समस्याएं बताई गई हैं, उनका निराकरण कर दिया जाएगा। जिले में अविकसित भूमि को विकसित की जाकर शासन के दिशा निर्देश अनुसार उद्योग लगाने हेतु आवंटित की जाएगी। नवीन इकाईयों के लिए भूमि चिन्हित करने हेतु कलेक्टर द्वारा महाप्रबंधक उद्योग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बैठक में शासन की सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम पॉलिसी की जानकारी देते हुएं विस्तृत रूप से औद्योगिक इकाई स्थापना प्रक्रिया, अनुदान प्राप्ति के नियम, भूमि आवंटन के नियम, आवश्यक दस्तावेज, समय सीमा इत्यादि बिंदुओं से अवगत कराया गया बैठक में उपस्थित औद्योगिक प्रतिनिधियों द्वारा जिले के औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा की गई। कलेक्टर श्री बाथम ने कहा कि उनके द्वारा स्वयं औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया जाकर आवश्यक कार्यों के लिए जायजा लिया जाएगा

रतलाम,

08/Aug/2024,

जिला रोजगार कार्यालय, रतलाम में कैरियर काउंसलिंग योजना अंतर्गत मार्गदर्शन देने हेतु अनुभवी काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पैनल के गठन हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है। नामांकित काउंसलरों को निर्धारित दिवसों में काउंसलिंग हेतु कार्यालय में आमंत्रित किया जाएगा एवं निर्धारित मानदेय दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक आगामी 20 अगस्त शाम 04ः00 बजे तक अपने आवेदन पत्र जिला रोजगार कार्यालय रतलाम में जमा कर सकते है मनोवैज्ञानिक काउंसलर हेतु अनिवार्य योग्यता साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिये। इनफार्मेशन काउंसलर हेतु योग्यता मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री/डिप्लोमा/पीजी डिग्री होना चाहिये। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय रतलाम में संपर्क कर सकते है।

रतलाम,

08/Aug/2024,
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि  प्रदेश में आईटी, रक्षा और स्पेस साइंस में निवेश तथा औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बेंगलुरु में 8 अगस्त को इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इन्वेस्टर समिट भी आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि साइबर तहसीलों में राजस्व संबंधी अन्य प्रक्रियाओं को शामिल करते हुए तहसीलों के कार्यों की परिधि को विस्तारित किया जा रहा है।

रतलाम,

08/Aug/2024,

प्रदेश में सड़कों की स्थिति और उनकी मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रयासों पर जानकारी साझा करते हुए ईएनसी आरके मेहरा ने बताया कि प्रदेश में कुल 81,000 किलोमीटर सड़कों का नेटवर्क है। इसमें 9,315 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग, 12,568 किलोमीटर स्टेट हाईवे, 25,420 किलोमीटर मुख्य जिला मार्ग और 33,697 किलोमीटर ग्रामीण सड़के शामिल हैं।

रतलाम,

08/Aug/2024,

सड़कों की मरम्मत को अधिक प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी ने लोक पथ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति सड़कों में गड्ढों की फोटो अपलोड कर शिकायत कर सकता है। अब तक विभाग को लोकपथ ऐप के माध्यम से 1868 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 1,662 का निराकरण कर दिया गया है।इसी के साथ विभाग ने अधिक क्षतिग्रस्त स्थानों पर 100 एमएम पेव्हर ब्लॉक का उपयोग कर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है विभाग ने नवीन तकनीकों का उपयोग कर लगभग 600 किलोमीटर की सड़कों का विस्तृत रखरखाव किया है, जिनमें जेट पेचर, वेलोसिटी पेचर और इन्फ्रारेड तकनीक शामिल हैं। भविष्य में शहरी मार्गों को बार-बार क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए व्हाइट टॉपिंग तकनीक का उपयोग करने की योजना है लोक निर्माण विभाग के इन प्रयासों से प्रदेश की सड़कों की स्थिति में सुधार आएगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। विभाग का यह कदम सड़कों की सुरक्षा और यातायात की सुगमता में महत्वपूर्ण योगदान देगा, जिससे प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में भी सुधार होगा

रतलाम,

08/Aug/2024,
प्रदेश में समेकित छात्रवृत्ति योजना जिसमें 6 विभागों की 20 प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के डच्ज्।।ैब् पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है। पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति नियत समय पर हो सके इसके लिये लोक शिक्षण संचालनालय ने समय सारणी जारी की है शिक्षा पोर्टल पर सत्र प्रारंभ होने से ही सभी शासकीय और प्रायवेट शिक्षण संस्थाओं में कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का नामांकन कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश भर में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का नामांकन 10 अगस्त तक अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश विद्यालयों को दिये गये है। निर्देशों में कहा गया है कि विद्यार्थियों का प्रोफाइल अपडेशन प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी अनिवार्य रूप से किया जाये। प्रोफाइल में दर्ज जानकारी के अनुसार ही विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और योजना का लाभ दिया जाता है। प्रोफाइल अपडेट करने की सुविधा शिक्षकों की यूनिक आईडी एवं बीआरसीसी स्तर पर प्रदाय किये गये यूजर पर दी गई है। शालाओं से कहा गया है कि अपडेशन कार्य में विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की गहनता से जांच कर प्रविष्टि की जाये त्रुटि होने की दशा असफल भुगतान की स्थिति निर्मित होती है, जिससे विद्यार्थियों और उनके पालकों को दिक्कतों का समाना करना पढ़ता है। प्रदेश की सभी शालाओं को प्रोफाइल अपडेशन और स्वीकृति का कार्य इस वर्ष 24 अगस्त 2024 तक अनिवार्य रूप से किये जाने के लिये कहा गया है

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …