रतलाम,
03/Sep/2024,
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रतलाम के तत्वाधान गुरुजन सम्मान समारोह 2024 का आयोजन स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण आश्रम में 1 सितम्बर को सम्पन्न हुआ। जिसमे सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना के साथ आर. सी. शुक्ला के मुख्य अतिथय, अजय अग्निहोत्री की अध्यक्षता एवम प्रो. अनूप तिवारी, महेश मिश्रा, संध्या वोहरा के विशेष आतिथ्य में समाज के 50 से अधिक गुरुजनों का सम्मान माला,शाल एवम स्मृति चिन्ह के साथ किया गया | इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि एवम वरिष्ठ गुरुजनों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में समाज में एकता स्थापित करने और समाज के हर वर्ग को एक मंच पर लाने की बात कही एवम समाज के द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की प्रशंसा भी की।कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ मुनींद्र दुबे ने किया एवं आभार डॉ हेमंत तिवारी ने माना। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष के के द्विवेदी, महिला अध्यक्ष रक्षा मिश्रा,सचिव हेमंत तिवारी, विनोद मिश्रा मामा,राजकुमार शुक्ला, एल के द्विवेदी, डी सी पाठक,रमाशंकर अवस्थी,अचल शुक्ला, कुलदीप अवस्थी,सीमा अग्निहोत्री,रेखा शुक्ला, शालनी शुक्ला, शोभा दुबे,श्वेता शुक्ला, खुशबू शुक्ला के साथ बड़ी संख्या में समाजजन ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Bharat24x7News Online: Latest News
