राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने विजया दशमी पर नगर में निकाला विशाल पथ संचलन
रतलाम
12/Oct/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा विजया दशमी के अवसर पर नगर में विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन के पहले स्वयं सेवको द्वारा सागर वाटीका से शस्त्र पूजन व बौद्धिक कार्यक्रम में जिला कार्यवाह संतोष पाटीदार अध्यक्षता कर रहे खंड संघचालक चौक सिंह निनामा,सत्येंद्र कुशवाह उपस्थित थे। बोद्धिक के पश्चात पथ संचलन निकला। यह नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ वापस सागर वाटीका पहुंचा। पथ संचलन का नगर में कई जगह भव्य स्वागत किया गया। इस पूरे संचलन में एसडीओपी निलम बघेल, थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे, नगर सुरक्षा समिति संयोजक नितेश राठौड़ सहीत पुलिस बल मुस्तैद रहा।