Breaking News

निवेश क्षेत्र से रतलाम का नाम पूरे देश में होगा कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप सामाजिक व्यापारिक एवं प्रबुद्धजन का दीप मिलन समारोह आयोजित-सज्जन मिल श्रमिकों की बकाया राशि भुगतान को लेकर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप से मिला प्रतिनिधि मंडल-खुले में कचरा डालने पर पार्षद पति पर किया जुर्माना-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 70 वर्ष से अधिक वृद्धजनों के लिए आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना का शुभारंभ 29 अक्टूबर को

रतलाम

29/Oct/2024

दीपोत्सव पर्व पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने सामाजिक, व्यापारिक एवं प्रबुद्धजन का दीप मिलन समारोह आयोजित किया। इसमें उन्होने कहा कि रतलाम के समीप विकसित होने वाले निवेश क्षेत्र के लिए कई बड़ी कंपनियों के प्रस्ताव आना शुरू हो गए है। इसके विकास के लिए 340 करोड़ का टेंडर स्वीकृत हो चुका है। आगामी फरवरी में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एटलेन एक्सप्रेस वे का लाभ लेते हुए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे। निवेश क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। मंत्री श्री काश्यप ने निवेश क्षेत्र का आशय समझकर रतलाम के युवाओं से आगे आने का आव्हान करते हुए कहा कि इसमें 400 से 450 प्लाट लघु उद्योगों के लिए रहेंगे। उद्योगों में रोजगार हेतु स्थानीय ग्रामीणों को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में फरवरी में होने वाली भोपाल की समिट में जब इसका प्रेजेंटेशन देंगे, तो यह मालवा-निमाड़ और प्रदेश ही नहीं पूरे देश में इसका नाम होगा। विकास के लिए नर्मदा का पानी रतलाम लाने के लिए भी हम कृत संकल्पित है। श्री काश्यप ने कहा कि खेती-सिंचाई के साथ औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लगातार प्रयास हो रहे है। सरकार ने हर संभाग में इंडस्ट्रीज कॉनक्लेव किया है, जिसमें निवेश के कई प्रस्ताव आए है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में जो माहौल प्रदेश में बना है, उसे पूरा देश गंभीरता से देख रहा है। मंत्री श्री काश्यप ने शहरवासियों से वोकल फॉर लोकल का भाव रखने का आव्हान करते हुए कहा कि हर व्यक्ति स्थानीय बाजार जाकर सामान खरीदें। इससे व्यापार को बढ़ावा मिलता है। गांव, शहर, प्रदेश और देश के लिए सोचना ही राष्ट्रवाद है। उन्होंने कहा कि नव वर्ष में रतलाम विकास की नई गाथाएं लिखेगा, इसके लिए आधारभूत संरचनाएं तैयार हो गई है। विकास की दृष्टि से औद्योगिक क्षेत्र में कनेरी डैम से पानी की व्यवस्था होगी। रिंग रोड बनने से 40 किमी का नया क्षेत्र खुल चुका है। जिला चिकित्सालय का भवन जल्द तैयार होगा। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना चरण-2 में करीब 1200 परिवारों को पक्के मकान देकर रतलाम को झुग्गी मुक्त बनाएंगे। रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल ने नवाचार कर पूरे विश्व में शहर का नाम किया है। स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, ऑडिटोरिया, गोल्ड कॉम्प्लैक्स का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। साड़ी कॉम्प्लेक्स एवं एयरपोर्ट के लिए भूमि चिन्हित कर दी गई है। खेलों के विकास के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से बड़े खेल सेंटर की मांग की है। रतलाम को कुपोषण मुक्त बनाकर इसमें भी शहर को नंबर एक बनाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रतलाम के महालक्ष्मी जी के मंदिर में दर्शन के लिए मंगलवार को आ रहे है। उनके माध्यम से भी रतलाम के साथ पूरे प्रदेश में धन-धान्य बढ़े यही कामना रहेगी।

सवा दो साल में श्री काश्यप के मार्गदर्शन में 300 करोड़ के विकास कार्य

दीप मिलन समारोह में जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि मंत्री श्री काश्यप की सोच थी कि रतलाम नगर से महानगर बने। यह सपना अब साकार हो रहा है। ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर ने कहा कि शहर और ग्रामीण का चोली दामन का साथ है। श्री काश्यप का साथ ऐसे ही मिलता रहे तो ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को ओर अधिक गति मिल सकेगी। महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि सवा दो साल में श्री काश्यप के मार्गदर्शन में करीब 300 करोड़ के विकास कार्य नगर निगम के माध्यम से नगर में चल रहे है। स्वच्छता में रतलाम को नंबर वन बनाने का जो सपना है, उसे पूरा करने के लिए सबका साथ जरूरी है। पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने कहा कि भाजपा शासनकाल में पूरा प्रदेश एवं नगर तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री काश्यप ने शहर के सर्वागीण विकास का बुनियादी ढांचा तैयार कर दिया है। पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित ने कहा कि मंत्री श्री काश्यप का विधायक का दो बार का कार्यकाल सबने देखा है। इसमें नया रतलाम बना है। समारोह का संचालन विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने किया। आभार सिद्धार्थ काश्यप ने माना। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, राजेंद्रसिंह लुनेरा, पूर्व महापौर आशा मौर्य, वरिष्ठ नेता खुर्शीद अनवर, प्रमोद गुगलिया सहित भाजपा के समस्त पदाधिकारीगण, बोहरा समाज से आमिल साहब, ब्रह्माकुमारी बहने और समस्त समाजजन तथा संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। 

रतलाम

29/Oct/2024

सज्जन मिल के श्रमिकों की बकाया राशि का भुगतान जल्द कराए जाने की मांग को लेकर श्रमिक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप से मुलाकात की। श्रमिक नेताओं ने मिल श्रमिकों को उनका बकाया भुगतान 1 करोड़ 93 लाख जल्द से जल्द दिलाने की मांग की। मंत्री श्री काश्यप ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि मिल का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इसमें एमपीआईडीसी पक्षकार बन गया है। श्रमिक प्रतिनिधि अपने स्तर पर न्यायालय में पक्ष रखकर जल्द से जल्द आदेश पारित कराए। शासन द्वारा न्यायालय से आदेशानुसार श्रमिकों को बकाया राशि का भुगतान किया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में श्रमिक नेता मधु पटेल, अर्जुनलाल निमावत, सत्यनारायण सोलंकी, मोतीलाल चौहान, महेंद्रसिंह भाटी, बसंतीलाल साल्वी, ओमप्रकाश चौहान शामिल थे।

रतलाम

29/Oct/2024

खुले में कचरा डालकर नगर को गंदा करने वाले व्यक्तियों पर की जा रही जुर्माने की कार्यवाही के तहत वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद पति संजय कसेरा द्वारा खुले में कचरा डालने पर महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार जुर्माने की कार्यवाही की गई। वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद पति संजय कसेरा द्वारा वार्ड क्रमांक 22 में खुले में कचरा डालने का वीडियो सोश्यल मीडिया पर जारी होने पर महापौर प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में 250 रूपये का जुर्माना कर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने की समझाईश दी गई। महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया की खुले में कचरा डालकर शहर को गंदा करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही चाहे वह जनप्रतिनिधि ही क्यों ना हो। उन्होने कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ रखने हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है किन्तु नगर में ऐसे व्यक्ति भी है जो कि खुले में कचरा डालकर शहर को गन्दा करते हैं। ऐसे व्यक्तियों पर रोक लगाने हेतु कचरा फेंकते हुए फोटो निगम के पास पंहूचे इस हेतु मोबाईल नम्बर 7471144937 जारी किया गया है। इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति जो कि खुले में कचरा फेंकने वाले का फोटो पते के साथ भेजेगा उसे 50 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। फोटो भेजने वाले की जानकारी पूर्णतः गुप्त रखी जाकर खुले में कचरा फेंकने वाले पर जुर्माना किया जायेगा।

रतलाम

29/Oct/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 अक्टूबर को वर्चुअल रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत शामिल किए जाने की योजना का शुभारंभ किया जाएगा इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के यू विन पोर्टल सहित अनेक डिजिटल नवाचारों को भी लॉन्च किया जाएगा इसके अलावा शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय रतलाम का भूमिपूजन भी प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल तथा मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की विशिष्ठ उपस्थिति में किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप एवं सांसद अनीता नगर सिंह की गरिमामय उपस्थिति भी रहेगी इस अवसर पर रतलाम जिला मुख्यालय पर शासकीय डा. लक्ष्मीनारायण मेडिकल कालेज में कार्यक्रम आयोजित होगा जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना जाएगा कलेक्टर राजेश बाथम ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …