Breaking News

व्यावसायिक क्षेत्रो को स्वच्छ रखने से व्यापार में होगी वृद्धि-महापौर प्रहलाद पटेल

रतलाम,

24/Dec/2024

रतलाम नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल नगर के किसी भी क्षेत्र मे जाकर आकस्मिक निरीक्षण कर रहे है जिसके तहत 23 दिसम्बर सोमवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय विरियाखेडी, धानमण्डी, नाहरपुरा, हरदेवलाला की पीपली, चांदनी चौक, हरमाला रोड आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को चुस्त बनाने के निर्देश संबंधितों को दिये।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय विरियाखेड़ी के निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने वार्ड प्रभारी को निर्देशित किया कि विद्यालय परिसर की प्रतिदिन सफाई करवाई जाये ताकि विद्यार्थी स्वच्छ वातावरण में अध्य्य्न कर सके।
इसके अलावा धानमण्डी, नाहरपुरा, हरदेवलाला की पीपली, चांदनी चौक, हरमाला रोड के निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने नागरिकों व दुकानदारों से आपका क्षेत्र व्यावसायिक क्षेत्र है इस क्षेत्र को जितना स्वच्छ रखोगे उतनी व्यापार में वृद्धि होगी।
रतलाम नगर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सत्त निरीक्षण किया जाकर संबंधितों को निर्देशित किया कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधितों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डो में बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित 8 सफाई मित्रों का एक दिवस का वेतन काटा जाकर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया।
निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। कार्य में लापरवाही बररतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
खुले में कचरा एवं गंदगी करने पर सुनील वर्मा जवाहर नगर, राघव ट्रामा सेंटर बरबड़ रोड पर 500-500, ब्रजेश-कन्हैयालाल विनोबा नगर, बलराम पाटीदार साक्षी पेट्रोल पम्प के पास, देवेन्द्र चौहान पर 250-250 का जुर्माना कर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने की समझाईश दी।
महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वंहा ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें।
निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित सफाई मित्र रामकन्याबाई-अर्जुन, सुनील-सोहनलाल, अंशुल-दिनेश, विशाल-प्रहलाद, प्रशांत-ओसान, हीरालाल, सीमाबाई-रमेश, अरूणाबाई-राम, रवि मुकेश इस तरह 8 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

 

 

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …