रतलाम
12/Jan/2025
कलेक्टर राजेश बाथम ने विगत दिनो रतलाम में पीएनटी कॉलोनी निवासी भागवत मोरे के मकान में इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी में ब्लास्ट के कारण लगी आग में जलने से मृतक अंतरा के पिता दीपक चौधरी निवासी बड़ौदा को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। साथ ही मकान मालिक मृतका के नाना को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि रेडक्रॉस से स्वीकृत की है जिसका चेक तहसीलदार ऋषभ ठाकुर द्वारा निवास पर जाकर पीड़ित परिवार को प्रदान किया गया।
रतलाम
12/Jan/2025
रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने हेतु अमानक पॉलीथीन व डिस्पोजल पूर्णतः प्रतिबंध के बाद भी ऐसे दुकानदार जो कि अमानक पॉलीथीन व डिस्पोजल का उपयोग कर रहे है उन पर महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत 6 दुकानदारों से अमानक पॉलीथीन व डिस्पोजल जब्त किये जाने के साथ ही जुर्माने की कार्यवाही की गई।
नगर निगम द्वारा दो बत्ती चामुंडा रेस्टोरेंट, बरखादेवी आईस्क्रीम व अन्य 4 दुकानदारों से डिस्पोजल व 8 किलो अमानक पॉलीथीन जब्त की जाकर मॉं चामुंडा रेस्टोरेंट, बरखादेवी आईस्क्रीम व अशोक पर 500-500, ललीत टी स्टॉल, जय श्रीराम टी स्टॉल व रौनक टी स्टॉल पर 250-250 रूपये का जुर्माना किया। उक्त कार्यवाही के दौरान दल प्रभारी राजेन्द्रसिंह पवांर, राकेश शमा, कृष्णा बैरागी, कमलेश सिंह, सुनील बैरागी आदि उपस्थित थे।