रतलाम
15/Jan/2025
रतलाम शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा के साथ झोन प्रभारी व वार्ड प्रभारियों की बैठक लेकर स्वच्छता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि शहर स्वच्छ होगा तो देश स्वच्छ होगा इस हेतु सभी अधिकारी एवं कर्मचारी रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने हेतु पुरी ईमानदारी से जुट जायें। उन्होने कहा कि स्वच्छता हमारा कार्य है किन्तु हमें यह प्रयास कराना होगा कि रतलाम नगर में कम से कम कचरा उत्सर्जित हो इस हेतु नागरिकों का जागरूक होना अति आवश्यक है इसलिये अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्य के दौरान नागरिकों को स्त्रोत पर ही गीले एवं सूखे कचरे का पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन में डालने हेतु जागरूक करें। महापौर प्रहलाद पटेल ने आयोजित बैठक में बताया कि जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिदों की जा रही स्वच्छता की अपील के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सफल परिणाम दिखाई देने लगे है इससे जनता जागरूक हो रही है।

बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल ने निर्देशित किया कि अमानक पॉलीथीन व डिस्पोजल रतलाम नगर में पूर्णतः प्रतिबंधित है इस हेतु सभी झोन प्रभारी व वार्ड प्रभारी यह सुनिश्चित कर लें कि अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अमानक पॉलीथीन व डिस्पोजल का उपयोग व निर्माण ना हो इस हेतु दुकानदारों एवं फुटकर व्यापारियों से जब्ती की कार्यवाही करें। महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि स्वच्छता का कार्य स्वच्छ सर्वेक्षण तक ही सीमित नहीं है हमें पुरे वर्ष यह कार्य करना होगा।

निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने आयोजित बैठक में निर्देशित किया कि रतलाम नगर को पूर्णतः कचरा मुक्त बनाना है इस हेतु अमानक पॉलीथीन व डिस्पोजल के उपयोग व निर्माण पर सख्ती से कार्यवाही की जाये किसी वार्ड में अमानक पॉलीथीन व डिस्पोजल का उपयोग व निर्माण पाया जाता है तो झोन प्रभारी व वार्ड प्रभारी की एक-एक दिवस का वेतन काटा जायेगा। स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम द्वारा निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली से नागरिक जागरूक हुए है हमें नागरिकों को स्वच्छता के प्रति ओर अधिक जागरूक करना होगा ताकि हमारा रतलाम नगर ओर अधिक स्वच्छ हो सकें। आयोजित बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी व वार्ड प्रभारी उपस्थित थे।

Bharat24x7News Online: Latest News