नानीबाई रो मायरो 20 से 24 जनवरी तक कस्तुरबा नगर में होगा आयोजित

रतलाम

17/Jan/2025

कस्तुरबा नगर गली नम्बर 6 गरबा ग्राउण्ड में 20 से 24 जनवरी तक पंडित अनिरूद्ध मुरारी के मुखारविन्द से नानीबाई रो मायरो का आयोजन किया गया है। कथा संयोजक एवं निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने बताया कि 20 से 24 जनवरी तक नानीबाई रो मायरो का आयोजन कस्तुरबा नगर गली नम्बर 6 गरबा ग्राउण्ड में दोपहर 1 से सांय 4 बजे तक आयोजित किया गया है। 20 जनवरी सोमवार को प्रातः 11ः30 बजे से पौथी यात्रा राधा कृष्ण मंदिर, मनीष नगर रतलाम से कथा स्थल तक निकाली जायेगी। कथा संयोजक एवं निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा तथा मित्र मंडल ने नागरिकों से अपील की है कि धर्म जागरण के विशिष्ठ आयोजन में सपरिवार सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेवें।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …